मां ने गेट नहीं खोला
पुलिस ने बताया कि प्रितभा साई नगर रातीबढ़ में अपनी बड़ी बेटी और बेटे के साथ ससुराल में रह रही थी। रोज की तरह बुधवार को भी वे ऑफिस गई थी। शाम को वापस लौटी और अपने कमरे में चली गई। जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो 13 वर्षीय बेटी ने उन्हें आवाज लगाई। गेट नहीं खोलने पर बेटी ने video रिकार्डिंग ऑन कर गेट के नीचे से कमरे में मोबाइल डाला तो उसने मां के पैर हवा में लटकते देखे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दी दिया है।
देवर आए दिन फोन पर करता था परेशान
देवर के खिलाफ दिया था शिकायती आवेदन: बताया जा रहा है कि प्रतिभा काफी समय से परेशान चल रही थी। वो कई बार मर जाने की बात कहा करती थी। उनके दूर के रिश्ते के मामा ससुर का बेटा दिलीप बघेल उसे आए दिन फोन कर परेशान कर रहा था। दिलीप सेना में जवान है। टीआई सुदेश तिवारी ने बताया कि महिला ने दिलीप नामक युवक पर परेशान करने, धमकाने की बात कही थी। बजरिया थाने से एक महिला सब इंस्पेक्टर से प्रतिभा की काउंसिलिंग भी करवाई थी। फोन पर महिला से बात कर युवक के चाचा को कॉल किया और भतीजे को समझाइश देने की बात कही थी। महिला ने युवक द्वारा शारीरिक शोषण करने की बात नहीं कही थी, हालांकि हमने महिला को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भी कहा, लेकिन महिला ने एफआईआर के बजाय समझाइश देने की बात की।
जांच के बाद पता चलेगा कारण
मृतिका के मायके पक्ष के विस्तृत बयान के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला किस कारण परेशान रहती थी। महिला ने बुधवार को जो शिकायत की थी उसकी जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
उमेश तिवारी, एसीपी, टीटी नगर संभाग