भोपालPublished: Jan 17, 2023 09:28:15 am
deepak deewan
30 फीसदी बढ़े निर्माण, खाली जमीनों की प्लॉटिंग के बाद हो रहीं रजिस्ट्रियां, नीलबड़, रातीबड़, लाम्बाखेड़ा व अन्य स्थानों पर बन रहीं कॉलोनी, नर्मदापुरम रोड, कोलार रोड, रायसेन रोड, मिसरोद में तेजीे से बढ़े निर्माण, खाली पड़ी जमीनों से झाड़ हटाकर शुरू किए जा रहे निर्माण
भोपाल. शहर में इन दिनों भवन निर्माण तेजी से हो रहे हैं। इसमें कई बड़े शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, रेजीडेंसियल, सेमी कमर्शियल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स, मल्टी, प्लॉटों पर निर्माण हो रहे हैं। ये जानकारी नई कलेक्टर गाइडलाइन के लिए किए जा रहे सर्वे में सामने आई है।