scriptSurvey for new collector guideline in Bhopal | कालोनियों की अनुमतियों का पता नहीं, ब्रोशर में दिखा रहे चौड़ी सड़कें | Patrika News

कालोनियों की अनुमतियों का पता नहीं, ब्रोशर में दिखा रहे चौड़ी सड़कें

locationभोपालPublished: Jan 17, 2023 09:28:15 am

Submitted by:

deepak deewan

30 फीसदी बढ़े निर्माण, खाली जमीनों की प्लॉटिंग के बाद हो रहीं रजिस्ट्रियां, नीलबड़, रातीबड़, लाम्बाखेड़ा व अन्य स्थानों पर बन रहीं कॉलोनी, नर्मदापुरम रोड, कोलार रोड, रायसेन रोड, मिसरोद में तेजीे से बढ़े निर्माण, खाली पड़ी जमीनों से झाड़ हटाकर शुरू किए जा रहे निर्माण

sadak_17jan.png
30 फीसदी बढ़े निर्माण

भोपाल. शहर में इन दिनों भवन निर्माण तेजी से हो रहे हैं। इसमें कई बड़े शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, रेजीडेंसियल, सेमी कमर्शियल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स, मल्टी, प्लॉटों पर निर्माण हो रहे हैं। ये जानकारी नई कलेक्टर गाइडलाइन के लिए किए जा रहे सर्वे में सामने आई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.