भोपाल

आज से खुलेंगी मिठाई दुकानें, रेस्टोरेंट, होम डिलेवरी करेंगे, बैठाकर खिला नहीं सकते

– लेकिन मावा के बाजार न खोलने से होगी परेशानी, ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकान खोलने का आदेश जारी

भोपालMay 19, 2020 / 11:14 pm

प्रवेंद्र तोमर

आज से खुलेंगी मिठाई दुकानें, रेस्टोरेंट, होम डिलेवरी करेंगे, बैठाकर खिला नहीं सकते

भोपाल. लॉकडाउन 4.0 में लगातार राहत का सिलसिला जारी है। शासन स्तर से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की तरफ से मिठाइयों की दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए होम डिलेवरी शुरू कराने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार से कंटेनमेंट एरिया से बाहर मिठाई की दुकानें और रेस्टोंरेंट को खोलने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि दुकान संचालक और रेस्टोरेंट को सिर्फ होम डिलेवरी की छूट रहेगी। दुकान या रेस्टोरेंट पर बैठा कर नहीं खिला सकेंगे। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई करते हुए उसका फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इस छूट के साथ एक समस्या और खड़ी हो गई है कि बाजार में खोए के लिए बाजार खोलना होगा। जिसकी अनुमति नहीं दी गई है। क्योंकि ताजा मिठाई बनाने के लिए खोए की जरूरत होगी। ऐसे में इस सेक्टर को भी खोलना होगा।
होटल में बन रहे खाने की जांच की गई

भोपाल. कोरोना ड्यूटी कर रहे अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के लिए होटल पलाश में खाने के पैकेट बनाए जा रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की तरफ से होटल पलास में पहुंचकर पैक हो भोजन की जांच की गई। अधिकारियों ने होटल के किचिन की भी जांच की। इसके अलावा किचन सेंटर फल की दुकान, सांची सेंटर पर भी पहुँचकर लगातार जांच का सिलसिला जारी रखा। अधिकारियों का कहना है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है।
ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकान खोलने का आदेश जारी

शराब दुकानों को खोले जाने को लेकर एक बार फिर लिकर एसोसिएशन से चर्चा की गई। इसके बाद मंगलवार को वाणिज्यिक कर विभाग ने शराब दुकानों को लेकर संशोधित आदेश जारी किया है। आदेश में नगर निगम सीमा को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों तारासेवनियां, बिलखिरिया, गुनगा, रतुआ, ललरिया, हर्राखेड़ा, परसौरा और हिरनखेड़ी की दुकानों को खोला जाएगा। हालांकि ठेकेदारों दुकान खोलने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना हैं कि सरकार की तरफ से उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं मिला। इस स्थिति में कैसे दुकान खोली जा सकती है। विभाग का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्र की सभी दुकानें बुधवार से खुल जाएंगी। सोमवार को विभाग ने दुकान खोलने के संबंध में आदेश जारी किया था। लेकिन एक भी दुकान नहीं खुल सकी।

Home / Bhopal / आज से खुलेंगी मिठाई दुकानें, रेस्टोरेंट, होम डिलेवरी करेंगे, बैठाकर खिला नहीं सकते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.