scriptप्रदेशभर में स्वाइन फ्लू अलर्ट, सीएम ने खुद किया रिव्यू कहा जल्द उठाएं आवश्यक कदम | Swine flu alert in MP CM Shivraj Singh Chauhan reviewed of Swine Flu | Patrika News

प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू अलर्ट, सीएम ने खुद किया रिव्यू कहा जल्द उठाएं आवश्यक कदम

locationभोपालPublished: Aug 25, 2017 03:39:00 pm

Submitted by:

sanjana kumar

शुक्रवार को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वाइन फ्लू का रिव्यू किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं….

Nine deaths in Gujarat including four in Ahmedabad in one day

Nine deaths in Gujarat including four in Ahmedabad in one day

भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग समेत मध्यप्रदेश सरकार को अलर्ट कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वाइन फ्लू का रिव्यू किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

राजधानी में अब तक स्वाइन फ्लू के 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने वक्त की नजाकत को समझते हुए प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है, तो सीएम शिवराज ने खुद स्वाइन फ्लू का रिव्यू किया, ताकि इस पर तेजी से और पुख्ता नियंत्रण के प्रयास किए जा सकें।

सीएम बोले जल्द उठाए आवश्यक कदम

रिव्यू के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग को स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहां जांच और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था करें, ताकि जल्द से जल्द परिस्थितियों को नियंत्रण में किया जा सके।
सीएम ने नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों के माध्यम से आवश्यक उपाय करने के निर्देश जासरी किए हैं।

स्वाइन फ्लू की इस समीक्षा बैठक में सीएम के साथ प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.के.मिश्रा, सचिव मुख्यमंत्री विवेक अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी जानें
* मध्यप्रदेश में अब तक 280 स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज मिले।
* इनमें से 59 मरीजों की रिपोर्ट स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आई।
* इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया है। * इस पर स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का बयान भी आया कि प्रदेश में अन्य राज्यों से स्वाइन फ्लू के मरीज आ रहे हैं, जिनके कारण यहां स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है।
* स्वाइन फ्लू बेहद तेजी से फैलने वाला रोग है, जिस पर नियंत्रण फिलहाल मुश्किल है, क्योंकि मप्र में जो मरीज देखने को मिले हैं। वे दूसरे राज्यों से बीमारी लेकर आए हैं।
* दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में मध्यप्रदेश से कई गुना ज्यादा स्वाइन फ्लू फैला है। वहां कई मौतें भी हो चुकी हैं।
* स्वास्थ्य मंत्री ने स्वाइन फ्लू को रोके जाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपील की है।
* सामान्य बुखार की तरह लगने के कारण स्वाइन फ्लू का पता नहीं चल पाता।
* जब सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, तब पता चलता है कि स्वाइन फ्लू हो गया है।
* इसलिए जरूरी है कि लोग जागरूक हों…।
यूं बने जागरूक नागरिक

* भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
* यदि जाना पड़े तो मास्क का यूज करें।
* छींक या खासी आने पर मुंह और नाक पर रुमाल रखें।
* ऑफिस या अन्य जरूरी जगहों पर हाथ मिलाकर हैलो करने से बचें।
* यदि ऐसा करते भी हैं, तो हाथों को अच्छे से धोने की आदत बनाएं।
* किसी के सेल फोन का इस्तेमाल न करें, यदि करना पड़े तो साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं।
* जंक फूड से दूरियां बनाएं।
* स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो