scriptएक दिन में Swine flu के 10 मरीज, ऐसा होने पर इन नंबर पर तुरंत करें कॉल | Swine flue latest news in hindi | Patrika News

एक दिन में Swine flu के 10 मरीज, ऐसा होने पर इन नंबर पर तुरंत करें कॉल

locationभोपालPublished: Sep 15, 2017 10:51:03 am

Submitted by:

sanjana kumar

Swine Flu : गुरुवार को Swine flu के 10 नए मरीज सामने आए हैं, लोग सावधानी बरतें, साधारण बुखार में भी तुरंत डॉक्टर की सलाह लें…

swine flu attack in jodhpur

swine flu, swine flu attack, swine flu death in Jodhpur, hospitals in jodhpur, Jodhpur

भोपाल। स्वाइन फ्लू के साथ ही वायरल का प्रकोप फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना स्वाइन फ्लू के नए रोगी सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी स्वाइन फ्लू के 10 नए मरीज सामने आए हैं। सीजन में यह पहला मौका है जब एक दिन में इतने मरीजों की पुष्टि हुई। शहर में अभी तक करीब 83 रोगी सामने आ चुके हंै, जबकि 21 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को मरीजों के सैंपल की जांच हुई तो दस और रोगियों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। दूसरी ओर डॉक्टर्स की मानें, तो वायरल फीवर का भी प्रकोप बढ़ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जेसानी के मुताबिक लोग सावधानी बरतें, साधारण बुखार में भी तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। डाक्टरों का कहना है कि लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव का टीका लगवा लेना चाहिए, इससे काफी हद तक बचाव होता है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए नगर निगम ने जिम्मेदारी तय कर दी है। ये जोन के वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग, स्प्रे, लार्वा की जांच, लार्वा पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगे। 

डेंगू के भी पांच मरीज

इधर, गुरुवार को हुई जांच में डेंगू के पांच मरीजों की पुष्टि हुई। शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है।

रोकथाम के लिए जिम्मेदारी तय

डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए नगर निगम ने जिम्मेदारी तय कर दी है। सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों, जोनल अधिकारियों और मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी है। ये जोन के वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग, स्प्रे, लार्वा की जांच, लार्वा पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगे। 

जोन क्रमांक अधिकारी मोबाइल नंबर

1 कौशलेन्द्र 8962458889
2 अनिल राठौर 9039917190
3 शाहिद हसन 9425176470
4 अलमदार हुसैन 9893494911
5 पीपी साहू 9993943727
6 अब्दुल मजीद 9425624304
7 नीलेश पांडे 9893193280
8 साजिद अली 7869002022
9 तुषार मोघे 9752428736
10 सतीश तिवारी 9993419286

जोन क्रमांक अधिकारी मोबाइल नंबर

11 मोहर सिंह 9993153491
12 प्रमोद मेहरा 9787543474
13 अरूण नरवलिया 9425046784
14 शंकरलाल वर्मा 8109161140
15 मनोज तिवारी 990766557
16 राजकुमार नायक 9200384111
17 शेखर सिंह 9907367070
18 तनुज तिवारी 7697448640
19 सुरेश गंगवार 7697183750

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो