scriptकोरोना वायरस के लक्षण, मरीजों को होनो लगती हैं ये दिक्कतें | Symptoms of corona virus, patients feel these problems | Patrika News

कोरोना वायरस के लक्षण, मरीजों को होनो लगती हैं ये दिक्कतें

locationभोपालPublished: Mar 28, 2020 03:47:53 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 900 पार कर गई है। वहीं मध्य प्रदेश में 29 हो गई है।

corona1_1.png
भोपाल. कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी है। भारत में मरीजों की संख्या 900 पार कर गई है। वहीं मध्य प्रदेश में 29 हो गई है। इधर डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी जुकाम से इतने मिलते.जुलते हैं कि इसके रोगियों की पहचान करना बड़ा मुश्किल है। यही कारण है कि यह तेजी से फैल रहा है।
कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले शख्स को पहले 5 दिनों में सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है और फेफड़ों में तेजी से बलगम बनना शुरू हो जाता है।
इसके बाद मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद पहले 5 दिनों में मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
बदन दर्द की समस्या भी हो सकती है। शरीर के जोड़ काफी दुखने लगते हैं।

मांसपेशियों में दर्द के साथ-साथ थकावट भी महसूस होने लगती है।

गले में काफी ज्यादा दर्द होने की भी शिकाय आती है। दर्द के कारण गले में सूजन तक आ जाती है।
नाक से हमेशा पानी बहता रहना, बिल्कुल ही मौसमी फ्लू या सर्दी लगने जैसा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो