भोपालPublished: Nov 02, 2023 08:12:59 am
Manish Gite
mp vidhan sabha election 2023 date- सोशल मीडिया पर चुनाव का प्रचार महंगा पड़ गया...। खाते में जुड़ गया प्रचार का खर्च...।
विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया की पोस्ट पर भी आयोग का पहरा है। आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर पर निगरानी कमेटियां बना रखी हैं। कमेटियों ने हाल में दो मामलों में उम्मीदवारों की पोस्ट को चुनाव प्रचार मानते हुए उसका खर्च प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में जोड़ दिया।