scripttb in mp | चिंताजनक: मप्र में कोरोना से ज्यादा टीबी ने लील ली जिंदगियां | Patrika News

चिंताजनक: मप्र में कोरोना से ज्यादा टीबी ने लील ली जिंदगियां

locationभोपालPublished: Mar 28, 2023 08:53:48 pm

Submitted by:

manish kushwah

-तीन साल में कोरोना से 10777 तो टीबी से 20518 की मौत

चिंताजनक: मप्र में कोरोना से ज्यादा टीबी ने लील ली जिंदगियां
चिंताजनक: मप्र में कोरोना से ज्यादा टीबी ने लील ली जिंदगियां
भोपाल. महामारी बनकर आए कोविड-19 वायरस ने प्रदेश ही नहीं देश और विश्वभर के सभी देशों को संकट में डाल दिया और हजारों जिंदगियां इसकी भेंट चढ़ी थीं, पर इस महामारी से ज्यादा मरीजों की मप्र में क्षय रोग (टीबी) की वजह से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के संचारी रोग और उनसे पीडि़त मरीजों के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 से 17 मार्च 2023 तक मप्र में 10777 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई थी, वहीं इस दरमियान यानी तीन साल में टीबी से मरने वाली की संख्या इससे दोगुनी यानी 20518 रही। एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से देशभर में 17 मार्च 2023 तक कुल 530795 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है। हालांकि जानकार मौत के आंकड़े को कहीं अधिक बताते हैं। बहरहाल, इस दरमियान क्षय रोग से देशभर में 253885 मरीजों की मौत हुई है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व से इस बीमारी से पूरी तरह मुक्त करने के लिए 2030 तक की मियाद तय की है। मरीजों में क्षय रोग की पहचान और इसके इलाज के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में डॉट सेंटर के साथ ही 12 से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद लेने का दावा है।
तीन साल में इन राज्यों में टीबी से मौत
प्रदेश---वर्ष 2020--2021--2022
उप्र--18409---14913----16500
महाराष्ट्र--8785---6988---7809
गुजरात--6870---5472---6846
मध्यप्रदेश-5865---7677---6976
कर्नाटक--5605---4490---5236
तमिलनाडू--5365---4050---4966
पश्चिम बंगाल--5417---4320--4963
बिहार---2975---3341---4881
राजस्थान--4767---4616---4852
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.