भोपालPublished: Sep 13, 2023 02:26:21 pm
Ashtha Awasthi
भोपाल। महुआ उत्पादन के मामले में मध्यप्रदेश अलग पहचान बनाने में जुटा है। अब लघु वनोपज संघ इससे नए-नए उत्पाद तैयार करने में लगा है। महुआ च्यवनप्राश के बाद अब चाय-कॉफी से लेकर कैंडी बार भी तैयार किया गया है। टेस्टिंग के बाद इसे बाजार में उतारा जाएगा। वहीं, जंगलों में पाए जाने वाले अर्जुन पेड़ की छाल को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक ले जाने की तैयारी है।
महुआ से नए उत्पाद तैयार कर ग्रामीaण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए संघ महुआ कॉन्क्लेव भी करने जा रहा है। इसमें दिल्ली आइआइटी के विशेषज्ञों से लेकर महुआ से शराब बनाने वाले गोवा के पहले स्टार्टअप को बुलाया गया है। गोवा और अन्य राज्यों में बाजार तलाशी जाएगी। दवाई बनाने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।