scriptTea, coffee and decoction will be made from Mahua, preparations to sell abroad also started | महुआ से बनाई जाएगी चाय-कॉफी और काढ़ा, विदेशों में बेचने की तैयारी भी शुरु | Patrika News

महुआ से बनाई जाएगी चाय-कॉफी और काढ़ा, विदेशों में बेचने की तैयारी भी शुरु

locationभोपालPublished: Sep 13, 2023 02:26:21 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

भोपाल। महुआ उत्पादन के मामले में मध्यप्रदेश अलग पहचान बनाने में जुटा है। अब लघु वनोपज संघ इससे नए-नए उत्पाद तैयार करने में लगा है। महुआ च्यवनप्राश के बाद अब चाय-कॉफी से लेकर कैंडी बार भी तैयार किया गया है। टेस्टिंग के बाद इसे बाजार में उतारा जाएगा। वहीं, जंगलों में पाए जाने वाले अर्जुन पेड़ की छाल को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक ले जाने की तैयारी है।

mahua-flower-farming-tribes-1.jpg
Mahua
दिल्ली में होगा महुआ कॉन्क्लेव

महुआ से नए उत्पाद तैयार कर ग्रामीaण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए संघ महुआ कॉन्क्लेव भी करने जा रहा है। इसमें दिल्ली आइआइटी के विशेषज्ञों से लेकर महुआ से शराब बनाने वाले गोवा के पहले स्टार्टअप को बुलाया गया है। गोवा और अन्य राज्यों में बाजार तलाशी जाएगी। दवाई बनाने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.