scriptघरवाले चूहों से थे परेशान, शिक्षक ने खाया लड्ढू तो हो गई मौत | teacher ate poisonous laddoo | Patrika News

घरवाले चूहों से थे परेशान, शिक्षक ने खाया लड्ढू तो हो गई मौत

locationभोपालPublished: Oct 21, 2021 03:30:05 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

घर में अधिक चूहे हो जाने के कारण कोलार स्थित राजहर्ष कॉलोनी निवासी एक घर में जहरीले लड्ढू रखे थे.

laddu.png
भोपाल. एक शिक्षक की मौत जहरीला लड्ढू खाने से हो गई है। उन्होंने घर के कीचन में रखा लड्ढू खा लिया था, जिसके कारण उनकी तबियत बिगडऩे लगी, ऐसे में उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन घर आने के बाद फिर स्वास्थ बिगड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार घर में अधिक चूहे हो जाने के कारण कोलार स्थित राजहर्ष कॉलोनी निवासी एक घर में जहरीले लड्ढू रखे थे, ताकि चूहे खाएं और मर जाएं, लेकिन चूहों के लिए जहर मिलाकर रखे लड्ढू को शिक्षक ने खा लिया, जिससे उपचार के बाद भी उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि राजहर्ष कॉलोनी कोलार निवासी जीएम तोमर पुत्र एम तोमर (57) निजी विद्यालय में शिक्षक है। उनकी पत्नी भी शिक्षिका हैं। पिछले दिनों 18 अक्टूबर को उन्होंने कीचन में रखा लड्ढू खा लिया, जिसके बाद उनका स्वास्थ्य गड़बड़ाने लगा, तो परिजन उन्हें उपचार के लिए समीप स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तबियत बिगड़ती देख उन्हें जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, वहां से भी प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर दिया था, जहां उपचार चलने के बाद परिजन उन्हें घर लेकर आ गए थे, लेकिन इसके बाद 19 अक्टूबर की सुबह उनका स्वास्थ्य फिर बिगडऩे लगा, इसके बाद परिजन फिर उन्हें देर रात अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई।
स्कूल जाने के लिए 200 बच्चों के लिए जोखिम भरा है 2 किमी का सफर


घरवाले चूहों से परेशान थे, नहीं पता किसने रखे थे लड्ढू


जानकारी के अनुसार घर के लोग चूहों से अधिक परेशान थे, इस कारण लड्ढू में जहर मिलाकर रखा था, ताकि चूहें खाएं और मर जाएं। लेकिन किसको पता था कि वही लड्ढू घर का कोई सदस्य खा लेगा, वरूण सिंह ने बताया कि चूहों को मारने के लिए लड्ढू में जहर मिलाकर रखा था, उनके पिता को भी इस बात की जानकारी थी, लेकिन अचानक उन्होंने भूल में लड्ढू खा लिए, हालांकि वरूण ने यह नहीं बताया कि वह लड्ढू आखिर कार किसने रखे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो