Temprature कहां कितना
-खरगोन 43
-होशंगाबाद 42.3
-खंडवा 42.1
-दमोह 41
-राजगढ़ 41
-रतलाम 41
-नौगांव 41
-खजुराहो 40.8
-ग्वालियर 40.6
-गुना 40.4
-शाजापुर 40
-सतना 40
-सागर 39.9
-भोपाल 39.8
मौसम विज्ञानी और ड्यूटी ऑफिसर अशफाक हुसैन ने बताया कि इस समय राजस्थान, पाकिस्तान से गर्म हवाएं आ रही है। फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसलिए Temprature में बढ़ोतरी हो रही है। इस समय हवा का रूख उत्तर पश्चिमी है। अगले तीन चार दिन अधिकतम Temprature 1 से 2 डिग्री बढ़ेगा। लगभग एक सप्ताह तक मौसम का रूख इसी तरह रहेगा और Temprature में बढ़ोतरी होगी। भोपाल में Temprature 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
भोपाल में सीजन का सबसे अधिक तापमान
शहर में एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो गया है। बादल छंटने के बाद अब धूप की चुभन तेज हो गई है और तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को शहर का तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक है। पिछले दिनों हल्के बादलों के कारण तापमान की रफ्तार पर रोक लग गई थी, अब मौसम शुष्क होने के साथ ही तापमान में उछाल आने लगा है।