scriptअब आपके घरों में लगेंगे ‘स्मार्ट मीटर’, मोबाइल ऐप से होंगे ऑपरेट | Ten thousand smart meters will be installed in the first phase | Patrika News

अब आपके घरों में लगेंगे ‘स्मार्ट मीटर’, मोबाइल ऐप से होंगे ऑपरेट

locationभोपालPublished: Jun 29, 2022 01:15:53 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

भोपाल में स्मार्ट बिजली, पहले चरण में लगाए जाएंगे दस हजार स्मार्ट मीटरपुराने भोपाल और संत हिरदाराम नगर से होगी शुरुआत….

smart_meter.png

smart meters

भोपाल। शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगने के पहले चरण में करीब दस हजार मीटर लगाए जाएंगे। इनमें 80 क्षेत्र वे शामिल हैं जहां सबसे अधिक बिजली चोरी होती है। पुराने भोपाल व बैरागढ़ से इसकी शुरुआत हो सकती है। पंद्रह फीसदी तक लाइन लॉस लाना है। अभी ये कई क्षेत्रों में 40 फीसदी से अधिक है। केंद्र की पॉवर सेक्टर में रिफॉर्म पर आधारित आरडीएसएस योजना के तहत ये काम होगा। दिसंबर 2023 तक स्मार्ट मीटर का काम पूरा करना है।

गौर करें ये बातें

-स्मार्ट मीटर से अपनी बिजली खपत की जानकारी के साथ उसकी मॉनीटरिंग मोबाइल एप्लीकेशन से कर सकेंगे।
– मोबाइल ऐप स्मार्ट मीटर को एडवांस में रिचार्ज कर सकेंगे ।
– डिजिटली आपको मीटर रीडिंग प्राप्त होगी।
-आपके यहां बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता को लेकर भी मीटर सचेत करेगा।
-प्री पेड मीटर का बैलेंस बचाना है तो आप कनेक्शन कट भी करवा सकते हैं ।
– बिजली संबंधी शिकायत की ट्रैकिंग इससे की जा सकती है।

– यदि कोई उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहा है तो उसके घर कनेक्शन काटने की जरुरत नहीं रहेगी। कंट्रोल रूम से बिजली कनेक्शन रिमोड के माध्यम से काट दिया जाएगा। इसमें छेडछानी भी रुकेगी। अगर कोई भी छेड़छानी होती है तो तत्काल सेकेंडों में कंट्रोल रुप में पहुंच जाएगी। हर मिनिट की मॉनिटरिंग होगी। यह मीटर खपत, डिमांड के साथ अन्य लोड भी बताएगा। घर जाकर कोई रीडिंग का झंझट नहीं रहेगा।

 

पीएस के निर्देश, तेजी से चल रहा काम

पीएस ऊर्जा संजय दुबे ने जबलपुर में हुए आत्ममंथन में स्मार्ट मीटर को लेकर काम तेज करने का कहा था, इसके बाद से काम काफी तेज हुआ है। दुबे के अनुसार उपभोक्ता के साथ कंपनी को भी लाभ होगा। बिजली का अपव्यय और गलत रीडिंग बिलिंग की शिकायतें खत्म हो जाएगी। संभव है, हर माह घर पहुंचकर रीडिंग बिलिंग भी बंद हो जाए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c32xi
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो