scriptपीएससी चयनितों के परीक्षा परिणाम की वैधता एक महीने और बढ़ी | test result of PSC selected increased by one month | Patrika News

पीएससी चयनितों के परीक्षा परिणाम की वैधता एक महीने और बढ़ी

locationभोपालPublished: Dec 08, 2019 02:40:29 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

3148 चयनित उम्मीदवारों में से अब तक सिर्फ 830 को मिले नियुक्ति आदेश

psc_news_mp.png

भोपाल/ मप्र लोक सेवा आयोग ने एक साल पहले घोषित सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीडा अधिकारियों के परीक्षा परिणामों की समयावधि एक माह और बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा विभाग से एक वर्ष में नियुक्ति नहीं मिलने से परीक्षा परिणाम शून्य होने की कगार पर पहुंच गए थे। परीक्षा परिणाम 6 दिसंबर 2018 को जारी हुए थे और एक साल पूरे होने पर शुक्रवार को विभाग ने 3148 में से केवल 830 उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी किए।

इधर, पहले राउंड में रोके गए प्रकरणों की समीक्षा के बाद विभाग ने 12 ग्रंथपाल और 12 क्रीडा अधिकारियों को दस्तावेज के सत्यापन के लिए 16 दिसंबर को सतपुड़ा स्थित मुख्यालय बुलाया है। दावा है कि अगले एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश दे दिए जाएंगे। 12 ग्रंथपाल और 12 क्रीडा अधिकारी पद के उम्मीदवारों के दस्तावेज का 16 दिसम्बर को दोबारा होगा सत्यापन आदेश की प्रति दिखाकर कर सकते हैं ज्वॉइन

उच्च शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि इतनी संख्या में नियुक्ति आदेश की फिलहाल सूची ही जारी की जा सकी है। इसके बाद उम्मीदवारों को ई-मेल और मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी। आखिरी में रजिस्टर्ड डाक से नियुक्ति आदेश की प्रतियां भेजी जाएंगी।

चूंकि उम्मीदवारों को सूची आदेश जारी होने के 15 दिनों में ही ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं, इसलिए फिलहाल उम्मीदवार जारी आदेश की प्रति दिखाकर भी अपने पद पर ज्वॉइनिंग दे सकते हैं। विभाग ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि उम्मीदवारों के ज्वॉइन करते ही सूचना विभाग को ईमेल पर भेजी जाए।

बाकी बचे प्रस्ताव भी अनुमोदन करने के बाद भेज दिए हैं। प्रमुख सचिव से कहा है कि एक सप्ताह के अंदर सभी को नियुक्ति आदेश जारी करें।- जीतू पटवारी, मंत्री, उच्च शिक्षा एवं खेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो