आइजी अनुराग ने बताया कि 12 जून की रात बदमाश क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर जरुआखेड़ा में सराफा व्यापारी मुन्नालाल जैन उर्फ विजय जैन के घर पहुंचे थे। वे उसे पूछताछ के नाम पर अपने साथ ले गए और कुछ देर बाद उसकी दुकान से नकदी व सोना- चांदी लूट लिया। लुटेरों ने भागते समय सराफा व्यापारी को बेहोशी की दवा पिलाई और गला घोंट दिया। वे भोपाल हाइवे से भागते समय शव को ठिकाने के लिए जोहरिया के जंगल में जला गए थे। व्यापारी के अपहरण की शिकायत 13 जून को दर्ज कराई गई थी। पुलिस पांच दिनों तक मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर तलाश में जुटी रही। बीती रात पुलिस ने भोपाल से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े अतुल वर्मा (28) ग्राम धांधी थाना गुढ़ रीवा, रूपेश शिरोडे (40) अयोध्या बायपास भोपाल, गौरव त्रिवेदी (40) परिवहन नगर इंदौर हाल अयोध्यानगर भोपाल, देवराज गुर्जर (21) पचौर राजगढ़ से पूछताछ में आरोपियों ने व्यापारी को अगवा कर सोना-चांदी और नकदी लूटकर हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए जला देना कबूल किया है। वहीं वारदात में उनके साथ खुरई निवासी धर्मेन्द्र और भोपाल निवासी आकाश राय का नाम सामने आने पर पुलिस उनकी भी धरपकड़ कर रही है। व्यापारी के घर से लूटे गए 30.79 लाख रुपए की नकदी, 50 किलो सोना व 400 ग्राम सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।