
झोपड़ी में जलता छप्पर गिरने से सो रहे चार लोगों में से तीन जिंदा जल गए। मृतकों में दादा व दो मासूम पोतियां शामिल हैं। घटना बैराड़ थाना अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुरा में शनिवार रात की है। एक बच्ची ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने बताया, वासुदेव बंजारा पत्नी रुक्मणी के साथ गमी में गया था। अनुष्का (7) व संध्या (5) दादा हजारी (75) के साथ जबकि ज्योति (4) दूसरे पलंग पर थी। रात 11 बजे जलता छप्पर दादा व पोतियों पर गिरा। आशंका है कि झोपड़ी के ऊपर से निकली बिजली की तार में शॉट सर्किट से आग लगी।
मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालसंमुद चेक पोस्ट के पास रविवार सुबह 10 बजे मुंबई से इंदौर जा रही स्लीपर बस में आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बचे। सेंधवा और राजपुर से पहुंचे तीन फायर ब्रिगेड वाहनों ने एक घंटे की मशकत से आग पर काबू पाया, तब तक बस खाक हो गई। वैक्यूम पंप या ब्रेक लाइनर में दिकत थी, घटना से कुछ देर पहले बस रोककर इसे ठीक किया था।
Published on:
23 Dec 2024 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
