scriptफोटो अपलोड करते ही सामने आ जाएगी अपराधी की कुंडली | The criminal's horoscope will come as soon as the photo is uploaded | Patrika News

फोटो अपलोड करते ही सामने आ जाएगी अपराधी की कुंडली

locationभोपालPublished: Jan 22, 2022 12:53:17 am

Submitted by:

Rohit verma

फेस फॉरेंसिक ऐप: 38 थानों के चुनिंदा अधिकारियों को एक्सेस, क्राइम ब्रांच ने किया लॉन्च

फोटो अपलोड करते ही सामने आ जाएगी अपराधी की कुंडली

फोटो अपलोड करते ही सामने आ जाएगी अपराधी की कुंडली

भोपाल. शहर में संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले अपराधी एवं दूसरे शहर में अपराध कर राजधानी में फरारी काटने के इरादे से रह रहे आपराधिक तत्वों की पहचान पुलिस अब अपने मोबाइल कैमरे की मदद से कर सकेगी। क्राइम ब्रांच भोपाल ने पुलिस मुख्यालय की सहायता से फेस फॉरेंसिक एंड्रॉयड एप्लीकेशन सुविधा शहर में लागू कर दी है।
फेस फॉरेंसिक एंड्राइड एप्लीकेशन केवल चुनिंदा पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस एप्लीकेशन पर मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में अपराध में लिप्त सवा छह लाख अपराधियों का फोटो सहित बायोडाटा अपलोड किया गया है। रात के अंधेरे या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके में संदिग्ध अवस्था में किसी व्यक्ति के मिलने पर संदेह होने पर पुलिस उसका फोटो आसानी से अपने मोबाइल कैमरे से लेकर इस एप्लीकेशन के जरिए स्कैन कर सकेगी। फेस फॉरेंसिक ऐप की मॉनिटरिंग क्राइम ब्रांच कर रही है। क्राइम ब्रांच ने 38 स्थानों के चुनिंदा अधिकारी एवं कर्मचारियों को पहले चरण में एप्लीकेशन का एक्सप्रेस उपलब्ध कराया
शहर के एंट्री पॉइंट पर तैनाती
शहर के अंदर आपराधिक तत्वों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस ने सादी वर्दी में फेस फॉरेंसिक एप्लीकेशन सुविधा के जरिए प्रवेश मार्ग एवं टोल टैक्स नाकों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी सक्रिय किए हैं। संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर मौके पर पहचान करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
एक महीने की जाएगी समीक्षा
फेस फॉरेंसिक ऐप की मॉनिटरिंग क्राइम ब्रांच कर रही है। क्राइम ब्रांच ने 38 स्थानों के चुनिंदा अधिकारी एवं कर्मचारियों को पहले चरण में एप्लीकेशन का एक्सप्रेस उपलब्ध कराया
है। एक महीने की समीक्षा के बाद बाकी पुलिसकर्मियों को भी इस एप्लीकेशन का एक्सेस दिया जाएगा।
इस एप्लीकेशन की मदद से मौके पर ही संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हो जाएगी। अनेक प्रकार के अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम में इससे मदद मिलेगी।
अमित सिंह, डीसीपी क्राइम ब्रांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो