पीजी काउंसिलिंग का पहला चरण खत्म
अब 21 से होगा दूसरा राउंड
भोपाल
Updated: February 18, 2022 01:40:01 pm
भोपाल. नीट पीजी स्टेट लेवल काउंसिलिंग में पहला चरण समाप्त हो चुका है। पहले चरण में जिन अभ्यर्थियों को सीट अलॉट हो चुकी है वे 19 फ रवरी शाम 6 बजे तक सीट छोड़ कर दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं। संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा तय की गई समय सीमा में सीट छोडऩे पर अभ्यर्थी को किसी तरह का अर्थदंड नहीं देना होगा। यदि समय सीमा के बाद त्याग पत्र दिया जाता है तो सरकारी कॉलेज के लिए 30 लाख और निजी कॉलेज के छात्रों को पूरी फीस देनी होगी। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने इस संबंध में वेबसाइट पर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। संचालक चिकित्सा विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इससे छात्रों को किसी तरह की असुविधा भी नहीं होगी। साथ ही इससे बाकी छात्रों को भी आसानी हो जाएगी।
ऐसा होगा दूसरा राउंड
21 को सीटों का ब्योरा आएगा
21 से 23 फ रवरी तक च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग कर सकेंगे।
26 को सीट अलॉटमेंट होगा
27 फरवरी से 2 मार्च तक कॉलेज स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया चलेगी
27 फरवरी से 2 मार्च तक कैंडीडेट मॉप अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प ले सकते हैं
नए छात्र ले सकेंगे मॉप अप राउंड में हिस्सा
ऐसे छात्र जिन्होंने पहले और दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह मॉप अप राउंड में शामिल होने के लिए 27 फ रवरी से फ्रे श रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो पहले से रजिस्टर्ड हैं उनको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। बता दें कि इस आदेश के बाद से छात्राें को भी काफी राहत मिली है।

पीजी काउंसिलिंग का पहला चरण खत्म
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
