पांच एकड़ में ग्रीन मेडोज
- अरेरा हिल्स स्थित हाउसिंग बोर्ड की ग्रीन मेडोज कॉलोनी के लिए जून 2008 में कलेक्टर की ओर से गृह निर्माण मंडल को जमीन दी थी। 5.15 एकड़ जमीन इसके लिए दी गई थी। इसमें से हाल में 0.78 एकड़ के हिस्से की लीज में बदलाव किया गया। बाउंड्रीवॉल से एक मीटर दूर निर्माण नाली निर्माण प्रस्तावित है।
शहर के पॉश कॉलोनियों में शामिल
- ग्रीन मेडोज शहर की पॉश कॉलोनियों में से एक है। अरेरा हिल्स स्थित कॉलोनी में इंडियन सर्विसेस से जुड़े लोगों के बंगले हैं। मेट्रो टेन डिपो का काम इससे सटकर ही हो रहा है। मशीनों की गडग़ड़ाहट और अन्य मामलों को लेकर प्रशासन को यहां से लगातार शिकायतें मिली। कुछ विधायकों के घर भी यहां है। ऐसे में यहां सुरक्षा का सवाल किया गया, हालांकि फिलहाल शासन ने इसे दरकिनार कर दिया।