7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो ट्रेन डिपो की नाली से ग्रीन मेडोज की सुरक्षा का सवाल शासन ने किया दरकिनार

भोपाल.सुभाष नगर मेट्रो टे्रन डिपो की नाली निर्माण से ग्रीन मेडोज रहवासियों की सुरक्षा की चिंता को शासन ने दरकिनार कर दिया। विधानसभा में इसपर सवाल उठा, लेकिन शासन की ओर से स्पष्ट कर दिया कि ग्रीन मेडोज की बाउंड्री से एक मीटर दूरी पर नाली से असुरक्षा का मामला ही नहीं है। दिए गए […]

less than 1 minute read
Google source verification
Bhopal metro

भोपाल.
सुभाष नगर मेट्रो टे्रन डिपो की नाली निर्माण से ग्रीन मेडोज रहवासियों की सुरक्षा की चिंता को शासन ने दरकिनार कर दिया। विधानसभा में इसपर सवाल उठा, लेकिन शासन की ओर से स्पष्ट कर दिया कि ग्रीन मेडोज की बाउंड्री से एक मीटर दूरी पर नाली से असुरक्षा का मामला ही नहीं है। दिए गए जवाब में मेट्रो प्रोजेक्ट का नाम तक नहीं लिया गया। यहां सिर्फ बताया कि नाली निर्माण में आइआइटी दिल्ली की डिजाइन से काम हो रहा है, ऐसे में दिक्कत की बात ही नहीं है।

पांच एकड़ में ग्रीन मेडोज

  • अरेरा हिल्स स्थित हाउसिंग बोर्ड की ग्रीन मेडोज कॉलोनी के लिए जून 2008 में कलेक्टर की ओर से गृह निर्माण मंडल को जमीन दी थी। 5.15 एकड़ जमीन इसके लिए दी गई थी। इसमें से हाल में 0.78 एकड़ के हिस्से की लीज में बदलाव किया गया। बाउंड्रीवॉल से एक मीटर दूर निर्माण नाली निर्माण प्रस्तावित है।

शहर के पॉश कॉलोनियों में शामिल

  • ग्रीन मेडोज शहर की पॉश कॉलोनियों में से एक है। अरेरा हिल्स स्थित कॉलोनी में इंडियन सर्विसेस से जुड़े लोगों के बंगले हैं। मेट्रो टेन डिपो का काम इससे सटकर ही हो रहा है। मशीनों की गडग़ड़ाहट और अन्य मामलों को लेकर प्रशासन को यहां से लगातार शिकायतें मिली। कुछ विधायकों के घर भी यहां है। ऐसे में यहां सुरक्षा का सवाल किया गया, हालांकि फिलहाल शासन ने इसे दरकिनार कर दिया।