बैसाखी पर सजेगा कीर्तन दरबार बैसाखी का पर्व 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। बैसाखी का मुख्य आयोजन टीटी नगर गुरुद्वारे में होगा। यहां 13 अप्रैल शाम 4 बजे अमृत संचार का कार्यक्रम होगा। इसके बाद शाम 7 से 10 बजे कीर्तन दरबार होगा। इसी तरह बैसाखी पर 14 अप्रैल सुबह 7 से दोपहर 2:30 बजे तक विशेष कीर्तन दीवान सजेगा।
अंबेडकर जयंती पर जगह-जगह कटेगा केक
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर बौद्ध अनुयायियों द्वारा जगह-जगह से रैलियां निकाली जाएगी। शहर में बोर्ड ऑफिस चौराहा, लिली टॉकीज चौराहा सहित अन्य स्थानों पर बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया जाएगा और केक कांटकर मिठाइयां बांटी जाएगी। अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को भी अनेक कार्यक्रम होंगे।
अय्यप्पा मंदिरों में सजेगी विशुकणी मलयाली समाज द्वारा 15 अप्रैल को विशु पर्व मनाया जाएगा। समाज के लोग यह पर्व फसल कांटने की खुशी में बैसाख पर मनाते हैं। इस दिन से मलयाली नववर्ष की भी शुरुआत होती है। विशु पर्व पर शहर के अय्यप्पा मंदिरों में विशुकणी अर्थात कच्चा चावल, मौसमी फल, कच्चा आम सहित प्रकार की सामग्री सजाई जाएगी, और सुबह श्रद्धालु उसके दर्शन करेंगे। शाम को मंदिरों में दीपमालाएं सजाई जाएगी।
बंगाली नववर्ष की रहेगी धूम
बंगाली समाज के लोग पोयला बैसाख के साथ 15 अप्रैल को नए साल का स्वागत करेंगे। इस मौके पर शहर की कालीबाडिय़ों में विशेष पूजा अर्चना होगी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पोयला बैसाख यानि बैसाख का पहला दिन होता है, इसी दिन साल के पहले दिन की खुशियां बांटते हैं।
हनुमान लला के गूंजेंगे जयकारे
हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रेल को मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के मंदिरों में अल सुबह से ही भगवान हनुमान का सिंदूर से अभिषेक, सोने, चांदी के वर्क से शृंगार किया जाएगा, साथ ही मंदिरों में रामचरित मानस पाठ, सुंदरकांड सहित अनेक आयोजन होंगे और महाआरती और भंडारे के आयोजन किए जाएंगे।
गुड फ्राइडे पर होगी विशेष प्रार्थना
ईसाई समाज की ओर से गुड फ्रायडे 15 अप्रेल को मनाया जाएगा। इस दौरान प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया जाएगा, शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना होगी। इसके साथ ही चालीसा उपवास का समापन होगा। गुड फ्रायडे के बाद 17 अप्रेल को प्रभु यीशु के पुर्नरूत्थान का पर्व ईस्टर मनाया जाएगा।