भोपालPublished: Sep 26, 2022 07:46:42 pm
Roopesh Kumar Mishra
जल्द अमीर बनने की अंधी दौड़ में लुटा रहे जीवन की गाढ़ी कमाई
भोपाल@रूपेश मिश्रा
केंद्र सरकार ने अभी क्रिप्टो करेंसी को पूर्ण रूप से कानूनी मान्यता नहीं दी है। नीति-निर्धारण जारी है। यूएन ट्रेड एण्ड डेवलपमेंट संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2021 में भारत की 7.3 फीसदी आबादी ने क्रिप्टो करेंसी जैसी डिजिटल करेंसी में निवेश किया है। कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल में भारी तेजी आई। इसी दौरान भारत में भी निवेशकों की तादाद बढ़ी। इसी को देखते हुए हैकरों ने जाल बुनना शुरू किया। इस बाजार में बड़ी संख्या में स्कैम अंजाम दिए जा रहे हैं। एक और रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि जनवरी 2021 से लेकर जून 2022 तक देश-दुनिया में 46 हजार लोगों के साथ क्रिप्टो करेंसी को लेकर स्कैम कुए। इसकी वजह है कि लोगों में कम समय में बेतहाशा कमाई की लालसा परवान चढ़ रही है, जो उन्हें साइबर फ्रॉड का शिकार बना रही है।