scriptThe Meteorological Department feared frost | मौसम विभाग ने चेताया- होगी बारिश, पाला पड़ने की भी आशंका | Patrika News

मौसम विभाग ने चेताया- होगी बारिश, पाला पड़ने की भी आशंका

locationभोपालPublished: Jan 08, 2023 02:02:05 pm

Submitted by:

deepak deewan

और बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, दिन में खिली तेज धूप ने दी कड़ाके की ठंड से राहत, 23 पर पहुंचा तापमान

rain_alert_8jan.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही राजधानी में भी पिछले करीब एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। रात के साथ-साथ दिन में सर्द हवाएं चल रही हैं। इस करण दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। हालांकि लगातार कहर बरपा रहीं सर्द हवाओं के बीच दिन में खिली तेज धूप ने लोगों को कुछ राहत जरूरी दी है लेकिन आनेवाले दिन और कठिन रहनेवाले हैं। मौसम विभाग ने बारिश और पाला पड़ने की आशंका जताई है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.