भोपालPublished: Nov 02, 2021 01:19:04 pm
deepak deewan
वास्तु आधारित महालक्ष्मी मंदिर, महालक्ष्मी की बहुत आकर्षक मूर्ति स्थापित
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी में दिवाली की तैयारियां अब पूर्णता की कगार पर हैं. धनतेरस के साथ ही इस पांच दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो गई है. शहर के अन्य मंदिरों और आश्रमों की तरह करुणाधाम आश्रम भी सजाया जा रहा है. पूरे क्षेत्र में यह आश्रम महालक्ष्मी मंदिर के लिए विख्यात है जहां महालक्ष्मी की बहुत आकर्षक मूर्ति स्थापित है.