scriptसैम्पल देने के बाद बाहर घूमते रहे इब्राहिमगंज के लोग, पॉजिटिव आने से हड़कंप, बढ़ेगी कोरोना की चेन, बड़ा करना होगा कंटेनमेंट | The people of Ibrahimganj kept wandering out after giving samples, th | Patrika News

सैम्पल देने के बाद बाहर घूमते रहे इब्राहिमगंज के लोग, पॉजिटिव आने से हड़कंप, बढ़ेगी कोरोना की चेन, बड़ा करना होगा कंटेनमेंट

locationभोपालPublished: Jul 05, 2020 07:56:02 pm

– नया हॉटस्पॉट बनने के बाद पहली बार प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पहुंचे हॉटस्पॉट, कलेक्टर और डीआईजी भी मौजूद

सैम्पल देने के बाद बाहर घूमते रहे इब्राहिमगंज के लोग, पॉजिटिव आने से हड़कंप, बढ़ेगी कोरोना की चेन, बड़ा करना होगा कंटेनमेंट

सैम्पल देने के बाद बाहर घूमते रहे इब्राहिमगंज के लोग, पॉजिटिव आने से हड़कंप, बढ़ेगी कोरोना की चेन, बड़ा करना होगा कंटेनमेंट

भोपाल. नए हॉटस्पॉट इब्राहिमगंज में ग्यारह परिवारों के तैतीस लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने से राजधानी में एक बार फिर कम्यूनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ गया। बड़ी बात ये है कि पहले पॉजिटिव आए लोगों के फस्र्ट कॉन्टेक्ट के ज्यादा लोग शनिवार की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ये लोग सैम्पल देने के बाद बाहर घूमते रहे और लोगों से मिलते रहे। जबकि इन लोगों को होम आईसोलेशन में किया जाना था। कोरोना विस्फोट के बाद पहली बार प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई इब्राहिमगंज का निरीक्षण करने पहुंचे। साथ में कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली भी थे। लागों से बातचीत की तो पता चला कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं वे बाहर घूमते रहे और लोगों से मिलते रहे। अगर इन लोगों के फस्र्ट कॉन्टेक्ट की जानकारी की जाए तो कम से कम 200 से 250 लोग निकलेंगे। सैम्पलिंग के बाद इनमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकल सकते हैं।
कोरोना की चेन तोडऩे के लिए जहांगीराबाद की तर्ज पर रणनीति अपनानी होगी। सैम्पल लेने के बाद लोगों को सख्ती से होम आईसोलेट किया जाना चाहिए। रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीज जो अस्पताल और उनके फस्र्ट कॉन्टेक्ट, करीबियों को क्वारेंटाइन सेंटर या होम क्वारेंटाइन कर घरों का सैनिटाइजेशन कराना होगा। तब कहीं जाकर घनी बस्तियों से संक्रमण की चेन टूटेगी। इब्राहिमगंज को लेकर अधिकारी भी अब इसी रणनीति पर चलने की तैयारी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में सैम्पलिंग और स्क्रीनिंग भी शुरू की है।
कंटेनमेंट करने होंगे बड़े, तीन घरों से नहीं हो पा रही सख्ती

कुछ समय पहले मरीज का घर और उसके अगल-बगल के घरों को ही कंटेनमेंट घोषित करना शुरू किया है। वो भी रिपोर्ट आने के बाद। ऐसे में सख्ती भी बे असर हो रही है। जानकार बताते हैं कि कंटेनमेंट का दायरा बढ़ाना होगा। पहले की तरह नहीं तो कम से कम इतने घर तो आएं जिसमें सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जाए। सैम्पल देने वाले लोगों के हाथ पर स्टैम्प भी लगानी होगी, ताकि वो भीड़ में घूमे तो लोगों को पता चल सके।
पीएस ने कंटेनमेंट में सख्ती के निर्देश दिए
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और उन्हें सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के लिए कहा है। अधिकारियों को कहा है कि वे कंटेनमेंट में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो