scriptThe people of Shahu community said that political representation shoul | साहू समाज के लोग बोले, आबादी के हिसाब से मिले राजनीतिक प्रतिनिधित्व, समाज की समस्याओं का हो समाधान | Patrika News

साहू समाज के लोग बोले, आबादी के हिसाब से मिले राजनीतिक प्रतिनिधित्व, समाज की समस्याओं का हो समाधान

locationभोपालPublished: Apr 02, 2023 11:32:24 pm

- जंबूरी मैदान में साहू, राठौर समाज का महाकुंभ, प्रदेश भर से जुटे समाज के लोग - मुख्यमंत्री ने दिया प्रमुख मांगों को पूरा करने का आश्वासन - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी हुए शामिल, सरकार बनी तो समाज की मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन

sahu_samaj_.jpg
जंबूरी मैदान में साहू, राठौर समाज का महाकुंभ, प्रदेश भर से जुटे समाज के लोग
भोपाल. राजनीतिक भागीदारी के लिए रविवार को राठौर साहू सकल तैलिक समाज की ओर से जंबूरी मैदान में समाज का महाकुंभ आयोजित किया गया। इसमें पूरे प्रदेश भर से लोग पहुंचे। इस दौरान समाज की समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। समाज के पदाधिकारियों का कहना था कि प्रदेश में समाज की आबादी 14 प्रतिशत है, लेकिन विधायक, सांसद एक भी नहीं है। ऐसे में आने वाले चुनावों में समाज को पर्याप्त राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले। इस महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी शामिल हुए। इनके समक्ष भी समाज के लोगों ने अपनी मांग रखते हुए ज्ञापन सौपा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.