scriptthe promise of jobs will be the first thing to be tested | सरकार किसी की भी बने सबसे पहले नौकरियों के वादों की होगी परीक्षा | Patrika News

सरकार किसी की भी बने सबसे पहले नौकरियों के वादों की होगी परीक्षा

locationभोपालPublished: Nov 21, 2023 12:46:55 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

विधानसभा चुनावों में नौकरी और बेरोजगारी अहम मुद्दा रहा है। सभी दलों ने अपनी सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी का वादा किया है। हर चुनाव प्रचार में बेरोजगारी पर बात भी हुई है। अब जबकि चुनाव खत्म हो चुके हैं तो किसी भी पार्टी की सरकार बने सभी के लिए नौकरी और बेरोजगारी के वादे की सबसे पहली परीक्षा होगी।

mp_el.jpg
भोपाल. विधानसभा चुनावों में नौकरी और बेरोजगारी अहम मुद्दा रहा है। सभी दलों ने अपनी सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी का वादा किया है। हर चुनाव प्रचार में बेरोजगारी पर बात भी हुई है। अब जबकि चुनाव खत्म हो चुके हैं तो किसी भी पार्टी की सरकार बने सभी के लिए नौकरी और बेरोजगारी के वादे की सबसे पहली परीक्षा होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.