भोपालPublished: Nov 19, 2022 05:53:59 pm
shailendra tiwari
आज 19 November झांसी की रानी लक्ष्मी बाई (Rani Laxmi Bai Photo, biography, in History in Hindi) का जन्मदिवस है। इस अवसर पर हम आपको बता रहे हैं उनके जीवन का एक खास किस्सा। इतिहास में दर्ज यह किस्सा बताता है कि किस तरह रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा डाले थे। विरोधी होने के बावजूद वह उनकी वीरगाथा को इतिहास में दर्ज कर गए...
भोपाल। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmi Bai Photo, biography, in History in Hindi)की वीरता के किस्से सुन-सुनकर हम बड़े हुए हैं। न केवल भारतीय बल्कि, उनकी विरोधी ब्रिटिश सरकार भी इस महान रानी के साहस और अद्यम्य वीरता का लोहा मानते थे। हमारे देश में एक सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका (Subhadra Kumari Chauhan) सुभद्रा कुमारी चौहान (Rani Laxmi Bai Photo, biography, in History in Hindi) ने जहां चंद खूबसूरत पंक्तियों वाली कविता ‘खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी है’ लिखकर उनकी वीरता को अमर कर दिया, वहीं भारत के पहले वॉयसराय से लेकर कई अंग्रेज लेखकों ने उनके अद्यम्य साहस के किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज किए हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही रोचक किस्से...