भोपालPublished: Jul 09, 2023 05:21:44 pm
Ashtha Awasthi
-जो रेस्टोरेंट रोज 20 किलो टमाटर खरीदते थे वे अब ले रहे केवल पांच किलो
-कई रेस्टोरेंट ने 70-80% कम कर दिया टमाटर का उपयोग लेकिन डिशेज के नहीं बढ़ाए रेट
भोपाल। टमाटर के दामों की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। बढ़ते दामों ने घरों में तो खलबली मचा ही रखी है रेस्टोरेंट्स और कैफेज वाले भी परेशान हैं। खबर तो यह भी है कि एक बड़ी बर्गर कंपनी ने दिल्ली में अपने आउटलेट के बाहर बर्गर में टमाटर न देने का बोर्ड चस्पा कर दिया है। राजधानी में ’टमाटर समस्या’ को लेकर पत्रिका प्रतिनिधि ने रेस्टोरेंट्स और कैफे ऑनर्स से चर्चा की। जहां बताया कि डिशेस पर टमाटर की उपयोगिता बरकरार है और दामों को भी स्थिर रखा है।