भोपालPublished: Oct 18, 2023 09:39:44 pm
Rohit verma
खजूरीकला गोपाल नगर के हाल-बेहाल, रहवासी हो रहे परेशान, जिम्मेदार अनजान
भोपाल. गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 61 गोपाल नगर बी सेक्टर में समस्याओं की भरमार है। यहां के रहवासी सडक़, स्ट्रीट लाइट, नर्मदा जल, लाल बस, नगर वाहन सेवा की सुविधा शुरू होने के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज तक इन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाया। इस क्षेत्र के रहवासियों ने इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन तक कर चुके हैं।