scriptThe road built a year ago is no longer passable | एक साल पहले बनाई गई सडक़ चलने लायक नहीं बची | Patrika News

एक साल पहले बनाई गई सडक़ चलने लायक नहीं बची

locationभोपालPublished: Oct 18, 2023 09:39:44 pm

Submitted by:

Rohit verma

खजूरीकला गोपाल नगर के हाल-बेहाल, रहवासी हो रहे परेशान, जिम्मेदार अनजान

भोपाल. गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 61 गोपाल नगर बी सेक्टर में समस्याओं की भरमार है। यहां के रहवासी सडक़, स्ट्रीट लाइट, नर्मदा जल, लाल बस, नगर वाहन सेवा की सुविधा शुरू होने के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज तक इन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाया। इस क्षेत्र के रहवासियों ने इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन तक कर चुके हैं।

एक साल पहले बनाई गई सडक़ चलने लायक नहीं बची
एक साल पहले बनाई गई सडक़ चलने लायक नहीं बची
इसके बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों द्वारा इन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है, सुविधा अब तक नहीं मिली। लोगों का कहना है कि पानी की निकासी नहीं होने से बारिश का पानी कॉलोनी में भरता है। सीवेज लाइन चोक होने से सडक़ पर पानी भरता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.