भोपाल

गवर्नर बोले, सिकलसेल के सर्वेक्षण एवं जाँच का दायरा 40 वर्ष की उम्र तक हो

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राज्य रेडक्रास सोसाइटी के अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपालJun 27, 2022 / 10:17 pm

दीपेश अवस्थी

गवर्नर बोले, सिकलसेल के सर्वेक्षण एवं जाँच का दायरा 40 वर्ष की उम्र तक हो

भोपाल। राज्यपाल (Governor) मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सिकलसेल (sickle cell ) एनीमिया के सर्वेक्षण एवं जाँच का दायरा 40 वर्ष की उम्र तक बढ़ाया जाए। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आवश्यक कार्रवाई करे। उन्होंने राज्य रेडक्रास सोसाइटी को सिकलसेल एनीमिया रोग उपचार एवं प्रबंधन प्रयासों की पहुँच को विस्तारित करने, मजबूत बनाने और छोटी-छोटी बातों का भी गंभीरता के साथ परीक्षण, पर्यवेक्षण करने में सहयोग का निर्देश भी दिया। राज्यपाल पटेल राजभवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राज्य रेडक्रास सोसाइटी और राजभवन के अधिकारियों के साथ सिकलसेल रोग उपचार एवं प्रबंधन प्रयासों पर चर्चा कर रहे थे।
राज्यपाल ने विश्व सिकलसेल दिवस 19 जून को देश के साथ मध्यप्रदेश में हुए अनूठे कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों से कहा कि 3 माह बाद कार्य की प्रगति की जमीनी हकीकत की जानकारी वे स्वयं लेंगे। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को यह स्पष्ट होना चाहिए कि कार्य को अनिवार्यतः निश्चित समय में पूरा करना है। आगामी 3 माह में युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए, जिससे इस अवधि के जमीनी अनुभवों को कार्य-योजना में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मिशन, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में विवाह और जाँच संबंधी परामर्श सेवाओं में सहयोग करे।
बैठक में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, सदस्य सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ बीएस जामोद, उप सचिव डीके जैन, राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन गगन कोल्हे, उप संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. रूबी खान, जनजातीय प्रकोष्ठ के सदस्य और राजभवन के अधिकारी मौजूद थे।

Home / Bhopal / गवर्नर बोले, सिकलसेल के सर्वेक्षण एवं जाँच का दायरा 40 वर्ष की उम्र तक हो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.