scriptदुबई से लौटे बेटे ने पिता को घर से निकाला, एसडीएम ने तय किए 10 हजार रुपए मासिक | The son who returned from Dubai took the father out of the house, the | Patrika News

दुबई से लौटे बेटे ने पिता को घर से निकाला, एसडीएम ने तय किए 10 हजार रुपए मासिक

locationभोपालPublished: Sep 22, 2021 09:51:44 pm

एसडीएम ने सुनवाई के बाद जफीर उल्ला को पिता को भरण पोषण में दस हजार रुपए प्रतिमाह देने के आदेश दिए हैं।

दुबई से लौटे बेटे ने पिता को घर से निकाला, एसडीएम ने तय किए 10 हजार रुपए मासिक

दुबई से लौटे बेटे ने पिता को घर से निकाला, एसडीएम ने तय किए 10 हजार रुपए मासिक

भोपाल. दुबई में जॉब करने वाला बेटा जब वापस लौटकर आया तो उसने आते ही बुजुर्ग पिता को घर से बेदखल कर दिया। बेटे ने बताया कि मकान मां के नाम पर है, पिता सात साल पहले उनसे तलाक ले चुके हैं। इस कारण वे इस मकान में रहने के हकदार नहीं हैं। कोहेफिजा निवासी 75 वर्षीय पिता सैयद फरीद ने इस की शिकायत एसडीएम बैरागढ़ मनोज उपाध्याय से की। अपने शिकायती आवेदन में उन्होंने बताया कि घर पत्नी तलत फरीद के नाम से खरीदा था। वे उनके साथ ही रहती थीं, लेकिन कुछ समय पूर्व उनका देहांत हो गया। बेटा जफीर उल्ला दुबई में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह भोपाल लौटा तो उसने घर से बेदखल कर दिया। जबकि वे मकान में किरायेदारी से ही अपना खर्च चलाता था। बेटा मकान बेचना चाहता है। एसडीएम ने सुनवाई के बाद जफीर उल्ला को पिता को भरण पोषण में दस हजार रुपए प्रतिमाह देने के आदेश दिए हैं। मकान में दो किराएदार हैं, जिनसे 21 हजार रुपए माह मिलता है। वर्तमान में बुजुर्ग अपनी बेटी के यहां रह रहे हैं।
21 हजार रुपए किराया
इस मकान में दो किरायेदार हैं, जिनसे 21 हजार रुपए महीना मिलता है। यह किराया राशि भी अब बेटा ही अपने पास रख रहा है, जिसकी वजह से अपना भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। बुजुर्ग की दो बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो गई है। वर्तमान में यह अपनी बेटियों के यहां रह रहे हैं।
– बेटा बोलो 7 साल पहले दे दिया था तलाक
जफीर ने एसडीएम के यहां लिखित में बताया कि पिता ने मां को शहरयार खान, अमजद खान की उपस्थिति में तलाक दे दिया था। ऐसे में इस मकान पर पिता का कोई हक नहीं बनता है। जबकि बुजुर्ग का कहना है कि उनका तलाक नहीं हुआ था। दुबई से लौटे बेटे ने पिता को घर से निकाला, एसडीएम ने तय किए 10 हजार रुपए मासिक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो