scriptThe street became the main road of the heritage market | हेरिटेज मार्केट के मुख्य मार्ग बने गली | Patrika News

हेरिटेज मार्केट के मुख्य मार्ग बने गली

locationभोपालPublished: Jul 23, 2023 09:36:08 pm

प्रतिस्पर्धा के चलते लोहा बाजार, इब्राहिमपुरा, लखेरापुरा में सबसे अधिक दिक्कतें
भोपाल. हेरिटेज मार्केट चौक से लगे लोहाबाजार, इब्राहिमपुरा और लखेरापुरा के मुख्य मार्ग को व्यापारियों ने प्रतिस्पर्धा के चलते गली बना रखा है।

हेरिटेज मार्केट के मुख्य मार्ग बने गली
हेरिटेज मार्केट के मुख्य मार्ग बने गली
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अधिकांश दुकानों का सामान सीमा से आधा बाहर ही नहीं जमता है, बल्कि डंडे लगाकर डिस्प्ले के रूप में दुकानदार टांगते है, जिससे पूरा मार्ग दिखने की जगह कतार से सामान टंगा नजर आता है। इससे निकलने वालों तक को दिक्कत होती है। नगर निगम का अतिक्रमण अमला इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। कई बार दुकानों के बाहर रखे सामानों की सीमा निर्धारित करने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सामजस्य तो बनाने का प्रयास किया था,लेकिन वह सफल नहीं हुआ है। इस बाजार में दुकानदारों की सीमा निर्धारित करने के लिए कोई व्यवस्था तक नहीं हुई है।
-यह चल समारोह निकलते
दशहारा, नवरात्र, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, मोहर्रम में सवारी व ताजिए, राम नवमी सहित अधिकांश चल समारोह इन बाजारों से होकर निकलते हैं। इसके अलावा भागवत कथा, हनुमान जंयती, महावीर जयंती से लेकर के भी जलसे इन बाजारों में दिक्कतों के साथ निकलते हैं।
-यह हो चुकी दिक्कत
ईश दयाल शर्मा बताते है कि दशहरा में शहर का सबसे पुराना चल समारोह को निकालने में इब्राहिमपुरा व लोहा बाजार में दिक्कतें हुई है। लोहा बाजार में माता की मढिय़ा के पास तो विवाद होने से चल समारोह आधे घंटे रोकना पढ़ा था।
-इलेक्ट्रिशन को साथ रख कर निकलता जुलूस
हिउस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि नवरात्रि के जुलूस में झांकी लखेरा पुरा में रात तो तीन बजे फंस गई थी। जिसके कारण जुलूस रुक गया था। लोग दुकानों का सामान ही नहीं बिजली के तार तक सडक़े के दोनों ओर डाल देते है। जिससे करंट का खतरा रहता है। अब तो चल समारोह वाले इस मार्ग पर बिजली विभाग से कर्मचारी लेकर निकलते हैं।
-यह है दिक्कतें
इब्राहिमपुरा में साडिय़ों व लखनऊ कुर्ते पायजामा और ड्रेस मटेरियल की दुकानें अधिक है। जिन्हे आकर्षित करने के लिए सडक़ की ओर टांगा जाता है। लोहा बाजार में बरसाती, स्कूल ड्रेस से लेकर शादियों के सामान तक सडक़ पर जमे व टंगे हुए है। जिनसे बचकर निकलना पड़ता है।
-लाइन खींचने की योजना फेल
पूर्व पार्षद अतुल कौशल ने बताया कि इन बाजारों में दुकानों के बाहर सीमा रेखा खेंचने को लेकर व्यापारियों से चर्चा हुई थी,लेकिन इस मामले पर अमल नहीं हुआ है। पुराना व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण कई रसूखदार व्यापारी नगर निगम की भी नहीं सुनते है।
इनका कहना
व्यापारियों को तो कई बार समझा चुके है। कुछ दिन बात मान ली जाती है, फिर वहीं स्थिति हो जाती है। नगर निगम को दुकानें सीमा के अंदर करने के लिए चालानी कार्यवाही करने का भी कह चुके हैं।
राकेश अग्रवाल, संयोजक, भोपाल व्यावसायी महासंघ
चौक से लगे बाजार में लॉक डाउन के पहले तो कार्रवाई हुई थी। नगर निगम की गाड़ी भी मार्केट में खड़ी होती थी। अमला सीमित होने के कारण निरंतर कार्रवाई करना मुश्किल होता है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है।
महेश गौहर, अतिक्रमण अधिकारी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.