scriptसडक़ों पर अतिक्रमण से सडक़ें हुईं संकरी,लग रहा जाम | The streets were encroached on the roads | Patrika News

सडक़ों पर अतिक्रमण से सडक़ें हुईं संकरी,लग रहा जाम

locationभोपालPublished: Oct 22, 2018 10:15:02 pm

Submitted by:

Rohit verma

भोपाल टॉकीज से करोंद चौराहे तक दुकानदारों का कब्जा होन से वाहन चालकों को होती है परेशानी, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल

bhopal news

सडक़ों पर अतिक्रमण से सडक़ें हुईं संकरी,लग रहा जाम

भोपाल/करोद. भोपाल टॉकीज से करोंद चैराहे तक बैरसिया मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण होने से सडक़ संकरी हो गई है। इससे यहां से वाहन चालकों सहित लोगों को आवाजाही में में परेशानी होती है। सुबह से शाम तक कई बार इस मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसके बाबजूद नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।

भोपाल टॉकीज से डीआइजी बंगला चैराहे तक कुछ जगह डिवाइडर बनाया जा रहा है, लेकिन इसका भी काम कछुआ चाल से चल रहा है। सडक़ के दोनों ओर अवैध पर्किंग बना ली गई है। यहां वाहन खड़े रहने से लोगों को भारी परेशानी होती है।

 

सडक़ के दोनों ओर छोटे व्यापारियों ने किया कब्जा
करोंद चौराहे से बैरसिया मार्ग तक सडक़ के दोनों ओर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। शाम होते ही इनकी संख्या दोगुनी हो जाती है। नगर निगम अतिक्रमण अमले द्वारा कार्रवाई नहीं होने से यहां लंबा जाम लगा रहता है। इससे लोगों को परेशानी होती है।

शाम होते ही यहां बिगड़ जाता है यातायात
बैरसिया रोड स्थित करोंद चैराहे पर ठेला दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे यहां से वाहन चालकों को निकलना तक मुश्किल होता है। शाम होते ही यहां की स्थित और बिगड़ जाती है। लोगों को यहां से पैदल चलना भी मुश्किल होता है।

बैरसिया मार्ग तक सडक़ के दोनों ओर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है। शाम होते-होते यहां पर ठेला लगाने वाले दुकानदारों की संया दोगुनी हो जाती है। नगर निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा कार्रवाई नहीं होने सेलंबा जाम लगा रहता है। भोपाल टॉकीज से करोंद चौराहे तक दुकानदारों का कब्जा होन से वाहन चालकों को होती है परेशानी, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल सड़कों पर दोनों ओर अतिक्रमण होने के कारण से सडक़ें संकरी हो जाती हैं, इससे यहां रोजाना जामी के हालात बन जाते हैं

– गणेश मीणा, रहवासी, करोंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो