scriptजब टंकी के पास से निकला पानी का फव्वारा, देखकर हैरान रह गए लोग | Then fountain suddenly start near water tank | Patrika News

जब टंकी के पास से निकला पानी का फव्वारा, देखकर हैरान रह गए लोग

locationभोपालPublished: Apr 14, 2018 02:07:05 pm

पानी की टंकी टूटी हुई थी। लंबे समय से न तो कोई इस्तेमाल था और न ही देखरेख। लेकिन एक दिन अचानक ही इसके बगल से पानी का फव्वारा फूट पड़ा।

Reduce rain, water will save efforts

Reduce rain, water will save efforts

भोपाल. पानी की टंकी टूटी हुई थी। लंबे समय से न तो कोई इस्तेमाल था और न ही देखरेख। लेकिन एक दिन अचानक ही इसके बगल से पानी का फव्वारा फूट पड़ा। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। ये नजारा राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में देखने को मिला।

लीकेज के कारण ये स्थिति बनी

शहर के कई हिस्सों में जहां पानी की कमी के कारण लोग परेशान हैं वहीं शाहजहांनाबाद क्षेत्र में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। यहां लाइन में लीकेज के कारण ये स्थिति बनी है। यहां से कई कॉलोनी को पानी सप्लाई के लिए लाइन गई है। इसके फूटने के कारण क्षेत्र में लगातार पानी बह रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या है।

इसके बाद भी लाइन में सुधार नहीं हुआ। यहां से हर घंटे जितना पानी बह रहा है उससे कई घरों की जरूरत पूरी हो सकी है। मामले में जिम्मेदारों से सुधार के शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। शहर के कई और हिस्सों में लीकेज के कारण पानी की बर्बादी हो रही है। इनमें कुछ लाइन तो ऐसी हैं जो वर्षों पुरानी होने के कारण फूट गईं जबकि कुछ स्थानों पर मरम्मत के अभाव में यह हाल हैं। इनमें अगर सुधार कर दिया जाए तो बड़े इलाके में पानी की समस्या हल हो जाएगी। वर्तमान में कई कॉलोनीवासी पानी के लिए टैंकर के भरोसे हैं।

हजारों लीटर पानी बर्बाद

शहर के कई हिस्सों में जहां पानी की कमी के कारण लोग परेशान हैं वहीं शाहजहांनाबाद क्षेत्र में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। यहां लाइन में लीकेज के कारण ये स्थिति बनी है। यहां से कई कॉलोनी को पानी सप्लाई के लिए लाइन गई है। इसके फूटने के कारण क्षेत्र में लगातार पानी बह रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो