scriptThen mission vaccination, now will start from November 15 | फिर मिशन वैक्सीनेशन, अब 15 नवंबर से होगा शुरू | Patrika News

फिर मिशन वैक्सीनेशन, अब 15 नवंबर से होगा शुरू

locationभोपालPublished: Oct 29, 2021 10:48:06 pm

-----------------
- सीएम समीक्षा : प्रदेश की 91 प्रतिशत आबादी को पहला और 36 प्रतिशत को दूसरा डोज लगा
------------------

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Jandarshan Yatra in Jhirnya
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में वापस कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 15 नवंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। 31 दिसंबर तक प्रदेश में सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना है। शिवराज ने यह बात शुक्रवार को सीएम हाउस पर कोरोना व वैक्सीनेशन की समीक्षा में कही। यहां शिवराज ने कहा कि पहला वैक्सीन लगवाकर दूसरा वैक्सीन लगवाने में लापरवाह व्यक्तियों को कॉल सेंटर से फोन कर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। शिवराज ने कहा कि कोरोना अभी नियंत्रण में है, लेकिन लगातार जागरूक रहने की जरूरत है। भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में बार-बार संक्रमण आया है, इस कारण इन जगहों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। साथ ही टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए। शिवराज ने कहा कि अभियान में अपने माता-पिता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल और कॉलेज के बच्चों को भी जोड़ा जाएगा।
--------------
3 जिले 100 फीसदी-
शिवराज को अफसरों ने बताया कि भोपाल, इंदौर और आगर जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज सौ फीसदी पात्र आबादी को लाग दिया गया है। छिंदवाड़ा में 97 प्रतिशत और उमरिया में 95 प्रतिशत प्रथम डोज का वैक्सीनेशन हो चुका है। 23 जिलों में यह 90 से 95 प्रतिशत के बीच है। 17 जिलों में यह 85 से 90 प्रतिशत के बीच है। देवास, अलीराजपुर, पन्ना, खरगोन, सीधी और भिण्ड में प्रथम डोज का वैक्सीनेशन 80 से 85 प्रतिशत के बीच हुआ है।
---------------------
दूसरे डोज में लापरवाह भोपाल-
दूसरे डोज में भोपाल और इंदौर में 59 प्रतिशत जनसंख्या को कवर किया जा चुका है। भोपाल में 70 प्रतिशत और इंदौर में 50 प्रतिशत पात्र जनसंख्या ऐसी है, जिसने पहला डोज तो लगवा लिया है पर उनका वैक्सीन का दूसरा डोज अभी लंबित है।
-----------------------
फैक्ट फाइल-
- 05 करोड़ 49 लाख 50 हजार पात्र आबादी 18 साल से ज्यादा उम्र की
- 04 करोड़ 98 लाख 50 हजार लोगों को प्रथम डोज लगी
- 02 करोड़ पात्र लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगी
- 91 फीसदी पात्र आबादी को पहला डोज लग चुका
- 26 फीसदी पात्र आबादी को दूसरा डोज भी लग चुका
-------------------------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.