MUST READ: 'बिजली बिल' बकाया है तो तुरंत जमा कर दें, नहीं तो घर से उठ सकती है आपकी बाइक
दो साल में आयोग के पास शिकायतें
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक म लॉकडाउन में शिकायतों के लिए वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था। अलग-अलग राज्यों की पुलिस, राज्य विधिक प्राधिकरण के सहयोग से ऑनलाइन काउंसिलिंग और सहायता मुहैया कराई गई। सुनवाई और कार्रवाई के लिए राज्यों को निर्देशित किया गया है।
राज्य- 2020 2021 कुल
उत्तरप्रदेश-11872- 15828- 27700
दिल्ली-- 2636- 3336- 5972
हरियाणा-1265-1460- 2725
महाराष्ट्र- 1188-1504- 2692
राजस्थान-907-1130- 2037
मध्यप्रदेश-877-1105- 1982
मप्र महिला आयोग में शिकायतों की छंटनी तक नहीं हो रही
मप्र राज्य महिला आयोग में शिकायतों की छंटनी तक नहीं हो सकी है। वजह अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति का मामला कोर्ट में लंबित होना है। कांग्रेस शासनकाल में अध्यक्ष समेत सदस्यों की नियुक्ति हुई थी। इसे भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट चला गया। अध्यक्ष और सदस्यों की गैरमौजूदगी में यहां आने वाली शिकायतों की छंटनी तक नहीं हो सकी है। अब तक लगभग 5 हजार शिकायतें लंबित हैं। इन पर निर्णय तक नहीं सका कि इन पर सुनवाई की जाए या नहीं।