शहर में 60 से ज्यादा बड़ी और 700 स्थानों पर बैठती हैं छोटी झांकी, पांच से सात लाख लोग आते हैं दर्शन करने
भोपालPublished: Oct 08, 2023 10:57:17 pm
15 से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र, शहर में 60 से ज्यादा बड़ी और 700 स्थानों पर बैठती हैं छोटी झांकी, पांच से सात लाख लोग आते हैं दर्शन करने
- बिजली सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं, पिछले साल ही बैरागढ़ और करोद में हो चुके हैं हादसे, दो की हो चुकी है मौत


बिजली सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं, पिछले साल ही बैरागढ़ और करोद में हो चुके हैं हादसे, दो की हो चुकी है मौत
भोपाल. शारदीय नवरात्र शुरू होने में अब चंद दिन शेष बचे हैं। शहर में कई जगह पर जहां बड़े पंडाल लगाए जाते हैं वहां पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। गरबों के अलग-अलग पंडाल लगेंगे। शहर में ही बिट्टन मार्केट, विजय मार्केट, इंद्रपुरी, न्यू मार्केट, कोटरा सुल्तानाबाद, टीला, दस नंबर मार्केट, करोद सहित करीब 60 स्थानों पर छह से पंद्रह फीट तक की बड़ी मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। वहीं छोटे पंडाल शहर में करीब 700 से ज्यादा स्थानों पर बनाए जाते हैं। नवरात्र के नौ दिनों में इन पंडालों में पांच से सात लाख की भीड़ दर्शन के लिए आती है। लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं होते हैं। यहां तक की इनके लिए जरूरी अनुमति से लेकर विभाग के इंस्पेक्टर तक जांच नहीं करते हैं। पिछले नवरात्र में ही बैरागढ़, करोद में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी।