scriptThere is sewage and dirty water around the houses | मकानों के आसपास घुटनों तक भरा है सीवेज और गंदा पानी, यही बोरिंग में भी जा रहा रहा है | Patrika News

मकानों के आसपास घुटनों तक भरा है सीवेज और गंदा पानी, यही बोरिंग में भी जा रहा रहा है

locationभोपालPublished: Oct 29, 2023 08:32:41 pm

Submitted by:

Rohit verma

सीवेज निकलने की नहीं है जगह, कटारा हिल्स स्वर्णकुंज कॉलोनी के रहवासी परेशान
विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू हो गए हैं। गांव मोहल्ले और कॉलोनियों में जगह-जगह सडक़ें बनाई जा रही हैं। स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। इसके साथ ही अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसके बाद भी राजधानी के बीचो-बीच बसे कटारा हिल्स की स्वर्णकुंज कॉलोनी के करीब 2 हजार रहवासी सीवेज की समस्या से परेशान हैं। इसके बाद भी आज तक कोई इनका दुख-दर्द पूछने तक नहीं आया।

मकानों के आसपास घुटनों तक भरा है सीवेज और गंदा पानी, यही बोरिंग में भी जा रहा रहा है
मकानों के आसपास घुटनों तक भरा है सीवेज और गंदा पानी, यही बोरिंग में भी जा रहा रहा है
कॉलोनी में सीवेज निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से यहां लोगों के घरों के चारो ओर गंदा पानी और सीवेज भरा हुआ है। रहवासियों की माने तो बारिश शुरू होने के बाद से गर्मी आने तक करीब 8 महीने इस तरह के हालात बने रहते हैं। इससे यहां के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यह कॉलोनी हुजूर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 85 में आती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.