भोपालPublished: May 31, 2023 12:16:20 pm
Manish Gite
independence day story- 15 अगस्त नहीं 1 जून 1949 को मिली भी भोपाल रियासत को आजादी
हिन्दुस्तान को आजादी 15 अगस्त 1947 को जरूर मिली थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोपाल रियासत ढाई साल तक गुलाम था। यहां के नवाब भोपाल को पाकिस्तान में विलय करना चाहते थे, लेकिन, जनता नवाब की गुलामी से बाहर निकलना चाहती थी। इसके लिए भोपाल और उसके आसपास काफी संघर्ष हुए, लोगों ने जान तक दे दी थी।