भोपाल

इंतजार खत्म आज से इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

15 दिन से ज्यादा समय से मानसूनी बारिश न होने के चलते प्रदेश के 32 जिले अल्प वर्षा की श्रेणी में आ गए हैं, बुंदेलखंड में सूखा जैसे हालात बन गए हैं।

भोपालJul 19, 2021 / 08:16 am

Hitendra Sharma

भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं होने से हालात बिगड़ने लगे थे। प्रदेश के अन्नदाता की उम्मीदें मुर॒झाने लगी है। हालांकि रविवार से प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां शुरू होने से उम्मीद फिर जागी है। मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश के रीवा, दमोह, सागर,छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच मंदसौर, अशोकनगर और श्योपुर में कहीं-कहीं भारी की संभावना जताई है।

Must See: मानसूनी गतिविधियां फिर शुरू होने का अनुमान, आज मेहरबान हो सकते हैं बादल

मोसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार तक मानसून की सामान्य बारिश के मामले में 32 जिले रेड जोन में पहुंच गए हैं। एकमात्र सिंगरोली में सामान्य से बेहतर बारिश हुई है। बुंदेलखंड के दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी में सूखे जैसी स्थिति है। यहां सामान्य से 60% तक कम बारिश है।

Must See: भानपुर खंती के करीब भूजल हुआ दूषित, पीने लायक नहीं बचा पानी

weather_alert_news_in_mp_today_6294235_835x547-m_6907217_835x547-m.jpg

इस साल समय से पहले मानसून के आने और शुरुआत में अच्छी बारिश होने से 24 जून तक 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश थी। भोपाल में सीजन में पहली बार बारिश का आंकड़ा सामान्य से नीचे चला गया है। 1 जून से 18 जुलाई तक सामान्य स्तर के हिसाब से 331.3 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन यह इससे 45 मिमी कम है। एक पखवाड़े से अधिक समय से लगभग पूरे मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता नहीं होने से हालात बिगड़ते जा कर रहे हैं।

Must See: शबरी वाटरफॉल में बड़ा हादसा : उत्तर प्रदेश से पिकनिक मनाने आए 4 युवक नहाते समय डूबे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.