PEB ने सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने की प्रोसेस शुरू की-हाल ही में PEB की आरक्षक भर्ती परीक्षा और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) वर्ग-तीन की परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। व्यापमं कांड के बाद ऑनलाइन सिस्टम को अपनाया गया लेकिन इसमें भी सेंध लग चुकी है। ऐसे में PEB ने सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने की प्रोसेस शुरू की है। इसके अंतर्गत अब हर कैंडिडेट की ऑनस्क्रीन एक्टिविटी की VIDEO रिकॉर्डिंग की जाएगी। 'एग्जाम रिफ्लेक्शन ऐप्लिकेशन' के जरिए यह रिकार्डिंग की जाएगी।
PEB के अधिकारी परीक्षा के बाद वीडियो के माध्यम से किसी भी कैंडिडेट की पूरी एक्टिविटी देख सकेंगे। नए सिक्योरिटी सिस्टम में एक पोर्टल भी होगा जिस पर यह VIDEO उपलब्ध होगा। फूल प्रूफ सिक्योरिटी करने लिए एक और फीचर लाया जा रहा है। अब सिक्योरिटी सिस्टम में किसी भी तरह की सेंध लगने, सिक्योरिटी स्टैंडर्ड से समझौता होने या कोई भी असामान्य घटना होने पर तत्संबंधी जानकारी PEB के प्रमुख अधिकारियों को तत्काल मिलेगी। यह ऑटो जनरेट जानकारी होगी जोकि SMS और Email के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचेगी।
उम्मीदवार का प्रवेश, रूम के अंदर और बाहर निकलने पर आधार के जरिए वेरिफिकेशन - अभी उम्मीदवार का 'आधार' ऑथेंटिकेशन का तीन स्तरीय सिस्टम है। उम्मीदवार का प्रवेश, रूम के अंदर और बाहर निकलने पर आधार के जरिए वेरिफिकेशन होता है। इसके साथ ही कैंडिडेट के हर रिस्पॉन्स पर हैसिंग का सिस्टम है जिसके तहत हर सवाल पर उम्मीदवार ने क्या ऑप्शन दिया है, उसका रेंडमली जनरेट होने वाली हैश-की से मिलान होता है।