scriptहर सरकारी नौकरी की परीक्षा में पूछे जाते हैं ये 10 सवाल, आज ही रट लें | These 10 questions are asked in every government job exam cram today | Patrika News

हर सरकारी नौकरी की परीक्षा में पूछे जाते हैं ये 10 सवाल, आज ही रट लें

locationभोपालPublished: Sep 17, 2019 03:05:14 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

सभी को याद रखने चाहिए इन 10 प्रश्नों के उत्तर….

02_3.png

Sarkari Job

भोपाल। प्राइवेट नौकरी की भरमार है लेकिन सरकारी नौकरी का युवाओ में अपना ही क्रेज है। सरकारी नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको ये तय करना पड़ेगा कि आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं। शहर की काउंसलर शबनम खान बताती है कि आप जिस भी फील्ड में जाना चाहते है, उस फील्ड के बारे में पूरी जानकारी रखिए और लगन के साथ अपनी तैयारी में जुट जाएं।

MUST READ: LIC ने निकाली 8000 वैकेंसी, सिर्फ 1 एग्जाम को पास करने पर हो जाएगा सिलेक्शन, ये है अंतिम तारीख

जिस भी फील्ड को आपने चुना है उस परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व परीक्षा पैटर्न समझ ले तथा परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें। आप अगर तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न-उत्तर लेकर आए हैं जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। ये प्रश्न आपके एक्जाम को पास कराने में आपकी मदद करेंगे। जानिए कौन से हैं वे प्रश्न….

examm.jpg

प्रश्न- ‘पाकिस्तान प्रस्ताव’ की रूपरेखा किसने तैयार की?
उत्तर-सिकन्दर हयात खाँ

प्रश्न: रंगोली कहां की प्रमुख लोक कला है ?
उत्तर: महाराष्ट्र

प्रश्न: योजना आयोग को कब समाप्त किया गया था?
उत्तर:15 अगस्त 2014

प्रश्न-सरोजिनी नायडू, राजकुमारी अमृत कौर और कमलादेवी चट्टोपाध्याय इनमें से किसने गाँधीजी के नमक आन्दोलन में भाग लिया?
उत्तर-सरोजिनी नायडू

प्रश्न: मनुष्य की एक कोशिका में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं?
उत्तर: 23

प्रश्न: बैंक नोट जारी करने वाला पहला देश कौन-सा है?
उत्तर: स्वीडन

entrance-exam.jpg

प्रश्न-‘हिमविजय’ अभ्यास का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न: जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे. और किस पार्टी की सरकार थी?
उत्तर: क्लीमेण्ट एटली, लेबर

प्रश्न-प्रथम वास्तविक मेहराब किस सल्तनतकालीन स्मारक में दृशातीत है?
उत्तर-कुवतुल इस्लाम मस्जिद

प्रश्न-अति कट्टरपन्थी सूफी सम्प्रदाय कौन था?
उत्तर-नक्शबन्दी

प्रश्न- किस राज्य सरकार ने ‘जन सूचना पोर्टल’ लांच किया है?
उत्तर: राजस्थान

प्रश्न-शुद्ध चाँदी के रुपया का आविष्कार किसने किया?
उत्तर-शेरशाह

प्रश्न-बघात रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ?
उत्तर-1850 ई.

प्रश्न-भारतीय स्वतन्त्रता के समय ब्रिटिश सम्राट कौन था?
उत्तर-जॉर्ज षष्ठ्म

प्रश्न- किस बैंक ने लद्दाख के दिस्कित में अपनी नई ब्रांच खोली है?
उत्तर: एसबीआई

ट्रेंडिंग वीडियो