भोपालPublished: Sep 13, 2023 02:04:45 pm
Ashtha Awasthi
IMD Weather Forecast : पूरा अगस्त सूखा रहने के बाद बंगाल की खाड़ी से आ रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से शहर में पिछले आठ दिन से बारिश का दौर जारी है। इस बारिश ने शहर को सूखे के संकट से बाहर कर दिया है। इस सीजन में अब तक 667.1 मिमी पानी बरस चुका है।
औसत तक पहुंचने के लिए 39.3 मिमी बारिश की जरूरत और है। यह जरूरत 15 से 17 सितंबर के बीच होने वाली बारिश के दौरान पूरी हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवातीय घेरा बन गया है। यह 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा, जिसके चलते झमाझम बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। इस महीने मानसून का ब्रेक नहीं आएगा।