scriptThese 19 districts are in the red zone, chances of imd stormy rain again | Warning: सितंबर के कोटे की 65% बारिश पूरी, 39.3 मिमी और चाहिए, रेड जोन में हैं 19 जिले, तूफानी बारिश के फिर आसार | Patrika News

Warning: सितंबर के कोटे की 65% बारिश पूरी, 39.3 मिमी और चाहिए, रेड जोन में हैं 19 जिले, तूफानी बारिश के फिर आसार

locationभोपालPublished: Sep 13, 2023 02:04:45 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


IMD Weather Forecast : पूरा अगस्त सूखा रहने के बाद बंगाल की खाड़ी से आ रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से शहर में पिछले आठ दिन से बारिश का दौर जारी है। इस बारिश ने शहर को सूखे के संकट से बाहर कर दिया है। इस सीजन में अब तक 667.1 मिमी पानी बरस चुका है।

weather.jpg
Weather

औसत तक पहुंचने के लिए 39.3 मिमी बारिश की जरूरत और है। यह जरूरत 15 से 17 सितंबर के बीच होने वाली बारिश के दौरान पूरी हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवातीय घेरा बन गया है। यह 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा, जिसके चलते झमाझम बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। इस महीने मानसून का ब्रेक नहीं आएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.