तीनों सीट पर हुए महज 3 आवेदन
एमपी में राज्यसभा की खाली हुई तीनों सीटों पर एक एक उम्मीद्वार ने ही फार्म भरा है, जिसमें कांग्रेस से विवेक तन्खा और बीजेपी से कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन की अंतिम तारीख तक किसी अन्य ने फार्म नहीं भरा है, इससे इन तीनों प्रत्याशियों को ही फायनल माना जा रहा है, चूंकि कोई अन्य प्रत्याशी सामने नहीं है, ऐसे में मतदान की भी स्थिति नहीं बन रही है।
आपको बतादें कि सोमवार को कांग्रेस से विवेक तन्खा ने और मंगलवार को भाजपा से कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चूंकि इन तीनों सीटों पर तीन ही नामांकन आए हैं, हर सीट पर एक एक नामांकन है, इस कारण यहां तीनों प्रत्याशियों की जीत तय है।
यह भी पढ़ें : करोड़ों के सामान से भरे थे कंजरों के डेरे, आधी रात को 400 पुलिसवालों ने दी दबिश
आपको बतादें कि 29 जून को खाली हो रही राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए चुनाव 10 जून को आयोजित हो रहे हैं, जिसके तहत नामांकन भरने की अंतिम तिथि 31 मई थी, इसके बाद 3 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे। फिर 10 जून को चुनाव होने हैं, लेकिन इन तीनों सीटा पर एक कांग्रेस और दो भाजपा प्रत्याशियों ने ही नामांकन भरा है, इनके विरोध में कोई खड़ा नहीं हुआ है, ऐसे में इन प्रत्याशियों का निर्विरोध जीतना तय है, मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सदस्य है। इसमें 127 सदस्य भाजपा, 96 कांग्रेस, 2 बहुजन समाजवादी पार्टी और 1 समाजवादी पार्टी और 4 निर्दलीय सदस्य है। वहीं प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें है, जिनमें से 8 सीटें भाजपा और 3 सीटें कांग्रेस के पास है। इनमें से ही 3 सीटें 29 जून को खाली हो रही है। इसमें भाजपा के एमजे अकबर और संपतिया उइके और कांग्रेस से विवेक तंखा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। विधायकों के मौजूदा संख्या बल के अनुसार दो सीटें भाजपा और एक कांग्रेस को ही मिलने की संभावना है। जिसमें कांग्रेस से विवेक तन्खा की वापसी और भाजपा से महिला नेत्रियों की एंट्री होगी।