scriptनहीं चलेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रियों को परेशानी से बचानें रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें | These express trains will not run, Railways started special trains | Patrika News

नहीं चलेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रियों को परेशानी से बचानें रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें

locationभोपालPublished: Jun 22, 2022 12:18:39 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

रेलवे ने कई ट्रेनें निरस्त कर दी है, तो कई टे्रनों की आवाजाही कुछ स्टेशनों पर बंद कर दी है.
 
 

nahi.jpg

भोपाल. अग्निपथ स्कीम के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है, हंगामें के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें निरस्त कर दी है, तो कई टे्रनों की आवाजाही कुछ स्टेशनों पर बंद कर दी है, ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं। आईये जानते हैं कौन सी ट्रेनें बंद हुई है और कौन सी ट्रेन शुरू की गई हैं।

अग्निपथ योजना के विरुद्ध चल रहे आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। अग्निपथ योजना के विरोध में हुए उपद्रव के चलते रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेलवे ने 21 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल, 12296 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, 12577 दरभंगा-मैसूर एक्सप्रेस, 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। यात्रियों को अब इस रूट की अन्य ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर सफर करना होगा।


इन स्पेशल ट्रेनों से मिलेगी राहत
एसएमवीटी बेंगलुरु-पटना स्पेशल:
फंसे यात्रियों के लिए रेलवे 02354 एसएमवीटी बेंगलुरु-पटना जंक्शन से स्पेशल ट्रेन चलाएगी। ट्रेन इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। ट्रेन 21 जून को एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से 13.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.15 बजे विजयवाड़ा, 13.05 बजे नागपुर, 18.40 बजे इटारसी, 22.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन:
कृष्णराजपुरम, जोल्लारपेट्टई, काटपाडी, आराकोनम, पेराम्बूर, गुडूर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा।

रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल : 01663/01664 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। 01663 रानी कमलापति-कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल 28 जुलाई तक तथा 01664 कामाख्या-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल 30 जुलाई तक निर्धारित दिन, समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।


इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन : होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया।

ट्रेंडिंग वीडियो