scriptThese routes will remain closed for one and a half months | डेढ़ महीने के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक, हटेगा पूरा मार्केट | Patrika News

डेढ़ महीने के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक, हटेगा पूरा मार्केट

locationभोपालPublished: Nov 13, 2022 04:57:58 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

डेढ़ माह के लिए बंद रहेगा भारत टाकीज ब्रिज

jam_1579711252_749x421.jpeg
routes

भोपाल। भारत टाकीज रेलवे ओवरब्रिज करीब डेढ़ माह के लिए बंद होगा। 20 नवंबर तक इसके ट्रैफिक को डायवर्ट करने प्लान तैयार हो जाएगा। इस ब्रिज के खराब हो चुके 144 बियरिंग बदले जाएंगे, जिसके लिए यहां का डामर हटाना है। 20 नवंबर तक डामर की परत हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। ब्रिज से डामर की रोड हटाने की वजह से यहां से आवागमन नहीं हो पाएगा। ब्रिज के कार्यपालन यंत्री जावेद शकील ने बताया कि डेढ़ माह में काम पूरा कर लेंगे, इसके बाद रोड पहले की तरह खुल जाएगा, तब तक दिक्कत रहेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आरओबी की बियरिंग बदलने की प्रकिया पुल के स्लैब को लिफ्ट करके होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.