दूसरे मैच में नॉर्थ ने सेंट्रल जोन की टीम को 120 रन से हराया। पहले मुकाबले में ईस्ट जोन ने 124 रन बनाए। इसमें दास ने 42 रन बनाए। जवाब में वेस्ट जोन ने 22 ओवर में चार विकेट पर जरूरी रन बना लिए। मैन ऑफ द मैच राहुल रघुवंशी ने 47 रन बनाए। अनिल और राहुल रघुवंशी ने 3-3 विकेट झटके। दूसरे मैच में नॉर्थ जोन ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाए। शिवनारायन शर्मा ने 65 रन बनाए। रोहित सैनी ने 54 रन बनाए। जवाब में सेंट्रल जोन की टीम 16 ओवर में 86 रन बना सकी। विवेक ने चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
द्रोण की गेंदबाजी से वीएस क्लब धराशायी भोपाल. जेल बाग मैदान में आयोजित साद अंसारी वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को अकीरा क्लब ने वीएस अकादमी को हराया। वीएस अकादमी ने ३३ ओवर में १२१ रन बनाए। अभिषेक सागवन ने 27 व अनिमेष ने 24 रन बनाए। द्रोण श्रीवास्तव ने 6 विकेट लिए। जवाब में अकीरा क्लब ने 26.3 ओवरों में 3 विकेट पर जरूरी रन बना लिए। गौरव ने 46, पीयूष राज सक्सेना ने 45 रन बनाए।