भोपालPublished: Sep 02, 2023 12:48:28 pm
Manish Gite
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरे चरण का शुभारंभ, दीनदयाल योजना के साथ ही आवासहीनों को भी पट्टे बांटे...।
मध्यप्रदेश में अब 66 नए केंद्रों पर भी 5 रुपए में थाली भरकर खाना मिलने लगा। तीसरे चरण के शुभारंभ में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों खुल जाने से अब अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं।