scriptthird railway line work | प्रदेश की पहली आस्ट्रियन सुरंग बनकर तैयार, बगल में बना स्टॉप डैम जहां प्यास बुझाएंगे वन्य जीव | Patrika News

प्रदेश की पहली आस्ट्रियन सुरंग बनकर तैयार, बगल में बना स्टॉप डैम जहां प्यास बुझाएंगे वन्य जीव

locationभोपालPublished: Oct 15, 2023 10:54:39 pm

बरखेड़ा-बुदनी घाट सेक्शन में तीसरी सुरंग का काम पूरा, दो पर काम जारी, त्योहारों पर समय से अपनी मंजिल पर पहुंचें यात्री इसलिए रेलवे ने ट्रैक रिमॉडलिंग वर्क को टाला

Train
भोपाल. भोपाल से इटारसी सेक्शन में बरखेड़ा बुधनी के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम दिसंबर 2023 की बजाय अब 2024 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। यहां आधुनिक तकनीक से कुल पांच सुरंगें बन रही हैं। यह आस्ट्रियन तकनीक से बन रही हैं। इनमें दो सुरंगें ऐसी हैं, जिनमें दो ट्रैक डाले जा रहे हैं। यहां दो ट्रेनें एक साथ गुजर सकेंगी। मध्य प्रदेश में यह पहला मौका है जब किसी रेलमार्ग पर दो ट्रैक वाली सुरंग बन रही हैं। इनमें से तीसरी सुरंग बन चुकी है। ट्रैक के बगल में जानवरों के लिए स्टॉप डैम बनाया गया है। यहां जानवर अपनी प्यास बुझा सकेंगे।
लॉकडाउन की वजह से काम पिछड़ा
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.