एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वर्ष 2022 की पहली छमाही के लिए यह सर्वे किया। इसमें जबलपुर एयरपोर्ट का 12वां स्थान है। कमजोर यात्री सुविधाओं के बावजूद भोपाल एयरपोर्ट के अव्वल आने के पीछे तकनीकी कारण बताया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट पर हुए सर्वेक्षण में केवल वर्ष 2022 के अंकों को शामिल किया गया। भोपाल के लिए वर्ष 2021 के अंक को भी शामिल किया गया। इंदौर में बीते साल के अंक नहीं जोड़े जाने के लिए शेड्यूल्ड फ्लाइट संचालित न होना है।
इधर, देश भर में गुना दूसरे तो सीहोर तीसरे पायदान में...
वहीं पीएम आदर्श ग्राम योजना मामले में 50 फीसदी या इससे अधिक अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी वाले गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की सूची में शामिल करने में मप्र के दो जिलों ने देशभर में बेहतर प्रदर्शन किया है। सामाजिक न्याय विभाग एवं अधिकारिता मंत्रालय ने उत्कृष्ट कार्यों की सूची में गुना जिले को दूसरे और सीहोर को तीसरे स्थान पर रखा है।
विभाग द्वारा घोषित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अवॉर्ड-2021 में दोनों जिलों को दस-दस लाख रुपए दिए जाएंगे। बता दें, मप्र के 50 जिलों के 1074 गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में किया गया था। इनमें से 1006 गांवों को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है।
राशन वितरण, पेयजल, शौचालय, बिजली कनेक्शन, शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति, आधार कार्ड, स्कूल समेत 50 बिन्दुओं के आधार पर आदर्श ग्राम योजना का चयन किया जाता है। प्रत्येक बिन्दु के लिए दो अंक निर्धारित हैं। 70 अंक या इससे अधिक पाने वाले गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित किया जाता है।