scriptThis message is going viral on Facebook. If you have also shared then know what is the truth? | फेसबुक पर वायरल हो रहा है ये मैसेज ! अगर आपने भी शेयर किया है तो जान लें क्या है सच्चाई ? | Patrika News

फेसबुक पर वायरल हो रहा है ये मैसेज ! अगर आपने भी शेयर किया है तो जान लें क्या है सच्चाई ?

locationभोपालPublished: Aug 27, 2023 11:27:40 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

भोपाल। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक भ्रामक मैसेज बिना पुष्टि के ही वायरल हो रहा है। इसमें दवा किया जा रहा है कि फेसबुक नया नियम लागू करने वाला है, जिसमें कंपनी यूजर्स के डेटा जैसे नाम, तस्वीर, वीडियो, मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल अपने मुताबिक कर सकेगी।

ftdgyd.jpg
Facebook

अफवाह उड़ते ही पिछले 24 घंटे में लाखों लोगों ने धड़ाधड़ ऐसा मैसेज पोस्ट करते हुए एक डिस्क्लेमर दिया कि मेरे डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए। माना जा रहा है कि 90 फीसदी लोगों ने बिना सोचे समझे दूसरों के मैसेज को आगे बढ़ाया है। इसको लेकर पत्रिका टीम ने दिल्ली और भोपाल के कई सोशल मीडिया एक्सपर्ट से बात कर इसकी हकीकत जानी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.