भोपालPublished: Aug 27, 2023 11:27:40 am
Ashtha Awasthi
भोपाल। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक भ्रामक मैसेज बिना पुष्टि के ही वायरल हो रहा है। इसमें दवा किया जा रहा है कि फेसबुक नया नियम लागू करने वाला है, जिसमें कंपनी यूजर्स के डेटा जैसे नाम, तस्वीर, वीडियो, मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल अपने मुताबिक कर सकेगी।
अफवाह उड़ते ही पिछले 24 घंटे में लाखों लोगों ने धड़ाधड़ ऐसा मैसेज पोस्ट करते हुए एक डिस्क्लेमर दिया कि मेरे डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए। माना जा रहा है कि 90 फीसदी लोगों ने बिना सोचे समझे दूसरों के मैसेज को आगे बढ़ाया है। इसको लेकर पत्रिका टीम ने दिल्ली और भोपाल के कई सोशल मीडिया एक्सपर्ट से बात कर इसकी हकीकत जानी।